आगरा:जनपद के बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थधाम बटेश्वर के बिजकोली गांव में मुख्य मार्ग किनारे राजकीय बालिका महाविद्यालय की जमीन के निरीक्षण के लिए अधिकारी पहुंचे. स्थानीय कर्मचारियों के साथ मौके पर नापतोल की गई.
राजकीय बालिका विद्यालय की जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी - officers inspect government school girl land
यूपी के आगरा जनपद के बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थधाम बटेश्वर के बिजकोली गांव में मुख्य मार्ग किनारे राजकीय बालिका महाविद्यालय की जमीन के निरीक्षण के लिए अधिकारी पहुंचे. इस दौरान स्थानीय कर्मचारियों के साथ मौके पर नापतोल की गई.
जानकारी के अनुसार बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ बटेश्वर में प्रस्तावित राजकिय बाह महाविद्यालय के लिए बिजकोली के चतुर्वेदी समाज के सामाजिक व्यक्ति द्वारा कॉलेज के लिए भूमि दान दिया गया है. जहां सोमवार को जमीन निरीक्षण के लिए आगरा से प्रशाशनिक अधिकारी, प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप कुमार, उप जिलाधिकारी बाह अब्दुल वासित, लेखपाल अशोक कुमार ने बिजकोली गांव के पास बटेश्वर फरेरा मुख्य मार्ग किनारे जमीन का निरीक्षण किया और नापतोल कर मानक को देखा और क्षेत्रीय ग्रामीणों से जानकारी ली गई. इस मौके पर अधिकारियों के साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-प्रदर्शनी में इतरा-इठला रहे रंग-बिरंगे पुष्प, आलू की वैरायटी में प्रतिस्पर्धा