उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: संपूर्ण थाना दिवस का आयोजन, अधिकारीयों ने शिकायतों का किया समाधान - शिकायतकर्ताओं की सुनी शिकायत

उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में संपूर्ण थाना दिवस आयोजित किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने थाना का औचक निरीक्षण किया. साथ ही शिकायतकर्ताओं की शिकायत भी सुनी.

संपूर्ण थाना दिवस पर अधिकारियों ने सुनी लोगों की शिकायतें.

By

Published : Nov 17, 2019, 1:19 AM IST

आगरा: जिले के थाना फतेहाबाद में आयोजित संपूर्ण थाना दिवस में शनिवार को आईजी ए.सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार पहुंचे. अधिकारियों ने थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. एसएसपी ने समाधान दिवस में शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों की शिकायत भी सुनी.

संपूर्ण थाना दिवस पर अधिकारियों ने सुनी लोगों की शिकायतें.

अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

  • फतेहाबाद में संपूर्ण थाना दिवस शनिवार को आयोजित किया गया.
  • आयोजन में आईजी ए.सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार पहुंचे.
  • अधिकारियों ने थाना का औचक निरीक्षण किया.
  • एसएसपी ने समाधान दिवस में शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों की शिकायत सुनी.
  • इस दौरान उनके सामने एक शिकायत आई, जिसका मौके पर निस्तारण कर दिया गया.
  • वहीं आईजी ने बताया कि बीट के सिपाहियों और लेखपालों को कोऑर्डिनेशन बनाने के लिए कहा गया है.
  • कोऑर्डिनेशन से ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो सकेगा.
  • जिन गांव में असामाजिक तत्वों की आमद ज्यादा रहती है, उसको भी चिन्हित करने की बात कही गई.

जिन गांव में पिछले वर्षों में हत्याएं हो चुकी हैं, उनको भी चिन्हित किया जाएगा. वहीं थाना प्रभारी प्रवेश कुमार को निर्देशित किया गया है कि वह समस्याओं का समाधान करें.
-बबलू कुमार, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details