आगरा :ओडिशा के बालासोर में दर्दनाक हादसे के बाद रेलवे ने सबक लिया है. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में 10 दिवसीय इंटेंसिव सेफ्टी ड्राइव की शुरुआत की गई है. इसमें रेलवे के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें संरक्षा मानकों की जांच करेंगी. टीमें ट्रेन, पटरी समेत यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी सभी पहलुओं की जांच करेंगी. डीआरएम आनंद स्वरूप ने प्रत्येक रेलवे स्टेशन व दिन के हिसाब से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. इंटेंसिव सेफ्टी ड्राइव की रिपोर्ट का डीआरएम रिव्यू करेंगे. इसके बाद जो भी कमियां सामने आएंगी उन्हें दूर किया जाएगा.
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानगा स्टेशन के पास हुए दर्दनाक हादसे ने देश को झकझोर कर रख दिया है. रेल मंत्री खुद मौके पर कमान संभाले हुए हैं. यह देश का अब तक का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा माना जा रहा है. बालासोर रेल हादसे में 288 यात्रियों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सभी रेल मंडलों को 10 दिन के इंटेंसिव सेफ्टी ड्राइव चलाने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप ने रविवार को ही 10 दिवसीय ड्राइव की शुरुआत करा दी.
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ड्राइव में रेलवे के इंजीनियरिंग, यांत्रिक, वाणिज्य, टीआरडी, एसएंडटी, ऑपरेटिंग समेत रेलवे के 12 विभाग शामिल हैं. वे अपने-अपने स्तर से 10 दिन तक अलग-अलग जगहों पर रेल संरक्षा से जुड़ी गतिविधियों की जांच करेंगे.