आगरा : समाजवादी पार्टी के एक फेसबुक ग्रुप पर पीएम मोदी और कैबिनेट मंत्री की फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर पोस्ट किया गया. इसको लेकर भाजपा के मेयर ने यूजर के खिलाफ तहरीर दी है.
सपा के फेसबुक ग्रुप पर डाली गई पीएम मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर - samajwadi party
आगरा में मेयर ने समाजवादी पार्टी के फेसबुक ग्रुप के एक यूजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यूजर ने ग्रुप में पीएम मोदी तस्वीर को एडिट करके एक आपत्तिजनक पोस्ट किया है.
![सपा के फेसबुक ग्रुप पर डाली गई पीएम मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2379372-50-e47b47ba-f759-40b5-b21c-bfcb42e312f8.jpg)
समाजवादी ऑनलाइन सेना नाम के एक फेसबुक ग्रुप पर कृष्णा नामक यूजर ने पीएम नरेंद्र मोदी और कैबिनेट मंत्री की फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर पोस्ट किया. उस पर अभद्र कमेंट भी किया. फेसबुक पर यह तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी और इसका संज्ञान आगरा से भाजपा के मेयर नवीन जैन ने लिया.
मेयर ने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर नजर रखने की हिदायत देते हुए फेसबुक पोस्ट का प्रिंटआउट लेकर एसएसपी अमित पाठक को तहरीर देने की बात कही है. उनका कहना है ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जो देश के पीएम के खिलाफ ऐसी अभद्रता कर रहे हैं. फिलहाल अभी कार्रवाई होने से पहले पुलिस अधिकारी बयान देने से कतरा रहे हैं.