उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सांसद और विधायक ने पुष्टाहार का किया वितरण - आगरा समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा में सांसद और विधायक ने पोषाहार का वितरण किया. पोषाहार वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया.

nutrition distributed to the beneficiaries
खदौली में सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पुष्टाहार का वितरण किया

By

Published : Apr 27, 2020, 9:19 PM IST

आगरा: जिले के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के पोइया और खंदौली गांव में पोषाहार वितरित किया गया. सांसद और विधायक ने 25-25 लाभार्थियों को पुष्टाहार का वितरण किया. इसके अलावा जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी इसका वितरण हुआ. खदौली में सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पुष्टाहार का वितरण किया.

सांसद एसपी सिंह बघेल ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पुष्टाहार का वितरण किया उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में किशोरियों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को पुष्टाहार मिलने से उनकी सेहत अच्छी बनी रहेगी.

जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव ने बताया कि डोर-टू-डोर पोषाहार वितरण किया जा रहा है. पुइयां और खदौली में पुष्टाहार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बांटा गया इसके अलावा जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी इसका वितरण हुआ. उन्होंने कहा कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 और केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी फोन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details