आगराः मंगलवार शाम तक आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के 13 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या 401 हो गई. जिले में अब तक कोरोना से 12 मौत भी हो चुकी है. इस तरह से प्रदेश में आगरा कोरोना संक्रमित और इससे मृत्यु के मामले में टॉप पर बना हुआ है. सीएम योगी ने भले ही चार दिन पहले आगरा में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नोडल अधिकारी को भेज दिया, लेकिन अभी भी जिले में हालात आउट ऑफ कंट्रोल है.
अधिकारी का सुरक्षा गार्ड कोरोना संक्रमित
जिले में मंगलवार को एसीएम द्वितीय के साथ चलने वाला होमगार्ड, गर्भवती महिला, वार्ड बॉय सहित 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सबको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. फतेहपुर सीकरी निवासी होमगार्ड एसीएम द्वितीय के साथ ड्यूटी पर चलता था. होमगार्ड के कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है. अब इन सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिनसे बीते दिनों में होमगार्ड का संपर्क हुआ था. स्वास्थ्य विभाग ने होमगार्ड के परिवार के लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है.
गर्भवती और वार्ड बॉय आया संक्रमित
हरीपर्वत के माईथान निवासी 28 वर्षीय गर्भवती का इलाज महिला अस्पताल में चल रहा था. 24 अप्रैल को जब वह हॉस्पिटल पहुंची तो उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एसएन मेडिकल कॉलेज का एक और वार्ड बॉय कोरोना पॉजिटिव आया है. इसके साथ ही एक अधिकारी के निजी ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.