उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

coronavairus: आगरा का बुरा हाल, संक्रमितों का आंकड़ा 400 पार - आगरा में कोविड 19 मरीज

यूपी का आगरा जिला कोरोना की जद में जकड़ता जा रहा है. सीएम के नोडल अधिकारी भेजने के बाद भी कोई असरदार परिणाम सामने नहीं आए हैं. वहीं मंगलवार को आई रिपोर्ट के बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 400 पार कर गया.

corona
corona

By

Published : Apr 29, 2020, 12:48 AM IST

आगराः मंगलवार शाम तक आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के 13 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या 401 हो गई. जिले में अब तक कोरोना से 12 मौत भी हो चुकी है. इस तरह से प्रदेश में आगरा कोरोना संक्रमित और इससे मृत्यु के मामले में टॉप पर बना हुआ है. सीएम योगी ने भले ही चार दिन पहले आगरा में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नोडल अधिकारी को भेज दिया, लेकिन अभी भी जिले में हालात आउट ऑफ कंट्रोल है.

अधिकारी का सुरक्षा गार्ड कोरोना संक्रमित
जिले में मंगलवार को एसीएम द्वितीय के साथ चलने वाला होमगार्ड, गर्भवती महिला, वार्ड बॉय सहित 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सबको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. फतेहपुर सीकरी निवासी होमगार्ड एसीएम द्वितीय के साथ ड्यूटी पर चलता था. होमगार्ड के कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है. अब इन सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिनसे बीते दिनों में होमगार्ड का संपर्क हुआ था. स्वास्थ्य विभाग ने होमगार्ड के परिवार के लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है.

गर्भवती और वार्ड बॉय आया संक्रमित
हरीपर्वत के माईथान निवासी 28 वर्षीय गर्भवती का इलाज महिला अस्पताल में चल रहा था. 24 अप्रैल को जब वह हॉस्पिटल पहुंची तो उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एसएन मेडिकल कॉलेज का एक और वार्ड बॉय कोरोना पॉजिटिव आया है. इसके साथ ही एक अधिकारी के निजी ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

टूरिस्ट गाइड की मां और पत्नी में भी कोरोना
टीला बालूगंज निवासी टूरिस्ट गाइड की मां और पत्नी ने 22 अप्रैल को कोरोना की जांच के लिए जिला अस्पताल में सैंपल दिया था. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं सेवला, सदर निवासी 24 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है. महिला की सास का इलाज जयपुर में चल रहा है. वह कोरोना पॉजिटिव है.

सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव
सदर क्षेत्र का एक और 50 वर्षीय सब्जी विक्रेता पॉजिटिव आया है. वह सिकंदरा थोक मंडी से सब्जी लेकर आ रहा था. इससे पहले विजय नगर, गांधीनगर, सुल्तानगंज की पुलिया, नगला बूढ़ी के सब्जी विक्रेता भी पॉजिटिव आ चुके हैं.

प्रशासन की अव्यवस्था के वीडियो हो रहे वायरल
आगरा में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. आगरा पुलिस लाइन की महिला और पुरुष रसोइया, सब्जी विक्रेता, फल आढ़तिया, दूधिया, डिलीवरी बॉय, जूनियर डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, एसएन मेडिकल कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना संक्रमित आए हैं. कोरोना संदिग्धों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर की अव्यवस्थाओं के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नाकामी उजागर हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details