उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में हार्डवेयर कारोबारी के 10 परिजन कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 496 - कोरोनावायरस अपडेट

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना पॉजिटिव के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं जिले में अब कोरोना के 496 मरीज हो चुके हैं.

increase in the number of Corona positive
कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा

By

Published : May 1, 2020, 1:19 PM IST

आगरा:ताजनगरी में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को 49 नए कोरोना संक्रमित जिले में पाए गए थे. वहीं शुक्रवार की सुबह 17 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इससे संक्रमितों की संख्या 479 से बढ़कर 496 हो गई.

जिले में कोरोना संक्रमण रोकने में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सीएम योगी के भेजे गए नोडल अधिकारी भी नाकाम नजर आ रहे हैं. जिले में अधिकारियों की सुबह से शाम तक बैठकें चल रही हैं, लेकिन अभी तक कोई कारगर रणनीति नहीं बनी है. गुरुवार को देर रात आई रिपोर्ट में आठ सब्जी विक्रेता, एक हाकर, सिपाही, टीबी रोगी, गुर्दा रोगी, 108 एंबुलेंस काल सेंटर कर्मचारी, एसएन इमरजेंसी के ईएमओ सहित अन्य लोग शामिल थे. सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेट कर दिया है. वहीं इनके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

हार्डवेयर कारोबारी के 10 परिजन संक्रमित
मलपुरा के कलुआ निवासी 40 वर्षीय हार्डवेयर कारोबारी ने सर्दी, खांसी और जुकाम के साथ तेज बुखार आने पर जिला अस्पताल में 20 अप्रैल को सैंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस पर हार्डवेयर कारोबारी के परिजनों की स्क्रीनिंग और सैंपल लिए गए. हार्डवेयर कारोबारी के पिता, मां, पत्नी, बच्चे और भाई सहित 10 परिजन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

डायलिसिस सेंटर के दो कर्मचारी संक्रमित
शहर के हरीपर्वत क्षेत्र के डायलिसिस सेंटर का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. यहां एक कोरोना संक्रमित ने डायलिसिस कराई थी और उस संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. मृतक के भतीजे की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 17 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट मिली है. यह संक्रमित 347 रिपोर्ट की जांच में आए हैं. जिले में अब 496 संक्रमितों की संख्या हो गई है. सभी संक्रमितों को आइसोलेट किया जा रहा है.

जिले में अब तक संक्रमितों की संख्या 496 हो गई है. वहीं 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सीएम योगी के भेजे गए नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईएएस आलोक कुमार छह दिन में भी कोरोना संक्रमण रोकने की कारगर रणनीति बनाने में नाकाम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details