आगराःकोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन तमाम कोशिशें कर रहा है. ताजनगरी में लगातार कोरोना सक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जोकि प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. संक्रमण को रोकने के लिए अब पुलिस लोगों को राशन के साथ मास्क भी वितरित कर रही है.
आगरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, पुलिस बांट रही घर-घर मास्क - police distributed mask
उत्तर प्रदेश के आगरा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही. इसको रोकने के लिए जिला प्रशासन काफी सतर्क हो गया है. वहीं अब पुलिस लोगों को राशन के साथ मास्क भी वितरित कर रही है.
120 परिवारों को मास्क वितरित
पुलिस ग्रामीणों को समझा रही है कि वह लोग घरों से बाहर न निकलें. वहीं बात करते समय कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाएं रखें. मंगलवार को पुलिस ने करीब 120 परिवारों को मास्क वितरित किया. साथ ही फोन या मोबाइल के माध्यम से राशन की सूचना मिलने पर लगभग 24 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया. वहीं थानाध्यक्ष बरहन महेश सिंह ने गांवों में जाकर ग्राम प्रधानों के सहयोग से ग्रामीणों को जागरूक किया और घर से बाहर न निकलने की अपील की.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर के सपा विधायक बोले, 'लॉकडाउन में ऐसा काम न करें, जिससे कोरोना हावी हो '