आगरा:कोरोना यूपी में बहुत तेजी से अपना पैर पसार रहा है. संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. आगरा कोरोना का हॉटस्पॉट हो चुका है. यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 140 हो गई है. जिसमें संक्रमित जमातियों की संख्या 50 के पार है. लेकिन आगरा में कौन- कौन 'सुपर स्प्रेडर' हैं. कौन से स्थान पर संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसको जानने का प्रयास ईटीवी भारत ने किया है.
क्या है 'सुपर स्प्रेडर'
'सुपर स्प्रेडर ' का मतलब जिसने किसी एक बीमारी से कई लोगों को संक्रमित किया हो उसे 'सुपर स्प्रेडर' कहा जाता है. न्यू आगरा क्षेत्र में तेजी से कोरोना फैल रहा है. शहर के पारस हॉस्पिटल में संक्रमितों की संख्या 20 पहुंच गई है. इसके अलावा सार्थक हॉस्पिटल में भी दो संक्रमित मरीज पाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो फतेहपुर सीकरी में सर्वाधिक 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं. यहां बहुत तेजी से संक्रमण ने पैर पसारा है.
13 अप्रैल तक मिले 140 पॉजिटिव केस-
आगरा में सबसे पहले दो मार्च को कोरोना संक्रमित के पांच मामले सामने आए थे. जिसके बाद यह आकड़ा बढ़ता ही चला गया जो अब 140 तक पहुंच गया है. इसकी चपेट में शहर के पारस हॉस्पिटल, एस.आर हॉस्पिटल, सार्थक हॉस्पिटल, रश्मि मेडिकेयर और आनंद मंगल हॉस्पिटल भी आ चुके हैं.
इन थाना क्षेत्र में को किया गया हॉटस्पॉट घोषित-