वाराणसी:अंग्रेजी में पीएचडी की परीक्षा कराए जाने को लेकर बीएचयू के छात्रों का विरोध आखिरकार रंग लाया और उन्हें सफलता मिली. छात्रों के विरोध के बाद बकायदा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विज्ञान के विषयों को छोड़कर, बाकी सभी विषयों की परीक्षा अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं में कराने का निर्णय लिया है. इसके बाद छात्रों ने अपनी खुशी जताई है. बीते दिनों NTA द्वारा पीएचडी की परीक्षा अंग्रेजी भाषा में संपन्न कराई जाने वाली थी. जिसको लेकर के BHU के छात्रों ने परीक्षा को हिंदी भाषा में कराने की मांग उठाई थी.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय सहित देश के चार केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम कराया जाना है. इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख जारी हो गई है. इस बार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की परीक्षा NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा कराई जानी है. यूजीसी द्वारा इसका फैसला लिया गया है. वहीं, यह परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में कराए जाने का भी निर्णय लिया गया था.
छात्रों ने की थी फैसला वापस लेने की मांग:इसको लेकर बीएचयू के छात्रों ने शुक्रवार शाम विरोध जताते हुए सिंह द्वार से रविदास गेट तक विरोध मार्च निकाला था. इसके साथ ही यूजीसी के चेयरमैन और सहित चारों केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए यूजीसी चेयरमैन का प्रतीकात्मक पुतला फूंका था. जिसके बाद आज बाकायदा NTA ने अपने फैसले में बदलाव किया. NTA की ओर से जारी की गई जानकारी में यह बताया गया है कि विज्ञान के विषयों को छोड़कर सभी विषयों की परीक्षा अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं में होगी.
NTA की तरफ से दी गई है जानकारी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय का पीएचडी एंट्रेंस प्रोग्राम जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली विश्वविद्यालय, JNU और BBAU का भी पीएचडी एंट्रेंस प्रोग्राम जारी किया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक देशभर के 97 सेंटरों पर एंट्रेस एग्जाम होगा. इसके साथ ही फॉर्म भरने की आखिरी डेट भी बताया गया है. NTA की तरफ से वेबसाइट पर सारी जानकारी दे दी गई है. इसके साथ ही https://phd-entrance.samarth.ac.in/ पर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा.
यह भी पढ़ें: अंग्रेजी माध्यम से PHD की प्रवेश परीक्षा कराने के फैसले का विरोध, BHU के छात्रों ने निकाला मार्च
BHU छात्रों के विरोध पर NTA ने बदला फैसला, अब हिंदी-अंग्रेजी में होगा PhD का एंट्रेस एग्जाम - PhD Entrance Exam in English Language
पीएचडी की प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी में कराने पर बीएचयू के छात्रों के विरोध के बाद NTA ने अपन फैसला बदल लिया है. अब परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी.
![BHU छात्रों के विरोध पर NTA ने बदला फैसला, अब हिंदी-अंग्रेजी में होगा PhD का एंट्रेस एग्जाम काशी हिंदू विश्वविद्यालय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-08-2023/1200-675-19243118-thumbnail-16x9-hiraeth.jpg)
काशी हिंदू विश्वविद्यालय