आगरा: जिले में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सामने मंगलवार दोपहर को एनएसयूआई (national students union of india) के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इकट्टा हुए. सभी ने हाल में हुए कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के नरसंहार को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की. इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सीएम योगी के नाम चूड़ियां पोस्ट की.
एनएसयूआई पदाधिकारियों का कहना है कि सीएम योगी के राज में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला अभी तक पकड़ में नहीं आया है. प्रदेश में जंगलराज है. ऐसे में सीएम योगी को चूड़ियां पहननी चाहिए और पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
आगरा: NSUI कार्यकर्तायों ने सीएम योगी को डाक से भेजी चूड़ियां, जानिए क्या है वजह - आगरा की ताजा खबरें
यूपी के आगरा जिले में एनएसयूआई के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सीएम योगी के नाम चूड़ियां पोस्ट कीं.
कानपुर मुठभेड़ के खिलाफ प्रदर्शन
एनएसयूआई के पश्चिमी यूपी के पूर्व प्रदेश सचिव सतीश सिकरवार का कहना है कि जब योगी जी ने शपथ ली थी तो कहा था कि गुंडे जेल में होंगे. मगर यहां सब उल्टा हो रहा है. गुंडे बैखौफ हैं, प्रदेश में जंगलराज है. हर जाति पर अत्याचार हो रहा है. अभी हाल ही में कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी.
'सीएम पहन लें चूड़ियां'
पूर्व प्रदेश सचिव ने कहा कि सीएम योगी कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए एनएसयूआई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सीएम योगी के लिए चूड़ियां पोस्ट की है. सीएम चूड़ियां पहन लें और पद से त्यागपत्र दे दें.
प्रदेश में होगा प्रदर्शन
एनएसयूआई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि प्रदेश में जंगलराज है. अपराध और अपराधी बढ़ गए हैं. इसलिए एनएसयूआई अब प्रदेश में प्रदर्शन करेगी.