उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा बस हाईजैक मामला: मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता पर रासुका की कार्रवाई - आगरा की ताजा खबरें

यूपी के आगरा से यात्रियों से भरी बस को हाईजैक कर तीन राज्यों में सनसनी फैलाने वाले प्रदीप गुप्ता के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है.

प्रदीप गुप्ता पर रासुका की कार्रवाई.
प्रदीप गुप्ता पर रासुका की कार्रवाई.

By

Published : Nov 5, 2020, 3:06 AM IST

आगरा:ताजनगरी में बीते 18 अगस्त को थाना मालपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास पर 34 यात्रियों से भरी बस को हाईजैक कर लिया गया था. इसके मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता पर मालपुरा पुलिस के द्वारा रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. प्रदीप गुप्ता पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार होने के बाद से जेल में बंद है.

जानें पूरा मामला
ताजनगरी आगरा के थाना मालपुरा क्षेत्र के अंतर्गत न्यू दक्षिणी बाईपास पर बीते 18 अगस्त को कल्पना ट्रेवल्स की बस को प्रदीप गुप्ता एवं उसके साथियों ने हाईजैक कर लिया था. बस में उस समय 34 सवारियां बैठी हुईं थीं. इस बस हाईजैक में यूआरवी और सेंट्रो कार से लगभग एक दर्जन बदमाशों ने बस को हाईजैक कर लिया था. चालक को बंधक बनाकर उससे रुपये छीन लिए गए थे और उन्हें बीच रास्ते में छोड़ दिया गया था.

बस हाईजैक मामले में अब तक की कार्रवाई
बस हाईजैक की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया था. एसएसपी बबलू कुमार अपनी पूरी टीम के साथ थाना मलपुरा में डेरा जमाए रहे. 19 अगस्त को पुलिस ने घटना का अनावरण कर दिया. इटावा क्षेत्र से कल्पना ट्रेवल्स की बस को बरामद कर लिया गया. वहीं एक मुठभेड़ के दौरान मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर किया गया. परिचालक की तहरीर पर लगभग एक दर्जन बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

रासुका के तहत कार्रवाई
प्रदीप गुप्ता द्वारा बस हाईजैक की घटना को अंजाम दिया गया, तो क्षेत्र में भय और आतंक व्याप्त हो गया. बताया जाता है कि मुख्य अभियुक्त जमानत के लिए प्रयासरत थे.

मलपुरा थाना प्रभारी ने बताया
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए मालपुरा थाना प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया है कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में मालपुरा पुलिस ने रासुका के तहत कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details