उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अब भिखारियों और अवैध रूप से रह रहे लोगों की जांच करेगी पुलिस

यूपी के आगरा में ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने और अवैध रूप से शहर में रहने वालों की रोकथाम के लिए आगरा पुलिस अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत अगर कोई अपने परिवार से बिछड़ गया है तो उसे उसके घर भिजवाया जाएगा.

By

Published : Nov 26, 2019, 7:16 PM IST

etv bharat
अब भिखारियों और अवैध रूप से रह रहे लोगों की जांच करेगी पुलिस

आगरा: जिले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने और अवैध रूप से शहर में रहने वालों की रोकथाम के लिए आगरा पुलिस अभियान चलाएगी. एसएसपी ने इसके लिए सभी थानों को निर्देश जारी कर दिए हैं और साथ ही स्पेशल टीम और चाइल्डलाइन को भी इस अभियान में शामिल किया गया है.

जानकारी देते एसएसपी.
एसएसपी आगरा ने बताया ने जानकारी देते हुए बताया किशहर में अवैध रूप से रह रहे लोगों की जांच पड़ताल का अभियान चलाया जा रहा है. भीख मांगने वालों के बच्चों की भी जांच कर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. अगर कोई अपने परिवार से बिछड़कर यहां आ गया है तो उसे उसके घर भिजवाया जाएगा.

शक होने पर बच्चों की तस्वीर को पूरे देश में खोया-पाया सेल के जरिए पूरे देश के राज्यों में भेजा जाएगा. जो क्रिमिनल अपनी पहचान छुपाकर रहता हुआ मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: सीएमएस ने खोया आपा, इमरजेंसी वार्ड में दलाल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details