आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार को सामान्य ओपीडी शुरू हो गई. सैनिटाइजेशन के बाद ही ओपीडी में चिकित्सक बैठे. ओपीडी में पहले दिन 130 मरीज पहुंचे. मरीजों की संख्या पंजीकरण कराने वालों से कम रही. मरीज मास्क और फेसकवर शील्ड लगाकर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने सोशल डिस्टेंस बनाकर मरीजों को परामर्श दिया. मंगलवार को ओपीडी के लिए 120 मरीजों ने टेलिमेडिसिन के लिए पंजीकरण कराया है. ओपीडी प्रभारी डॉ. यतेंद्र चाहर ने बताया कि धीरे-धीरे ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ेगी.
एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने स्टैंडर्ड प्रोसीजर ऑपरेटिंग (एसओपी) बनाया है. टेलीमेडिसिन के नंबरों से मरीज ओपीडी के लिए एक दिन पहले पंजीकरण करा सकते हैं. सोमवार की ओपीडी के लिए 230 मरीजों ने पंजीकरण कराया था. ओपीडी प्रभारी डॉ. यतेंद्र चाहर ने बताया कि सोमवार को पहले दिन 130 मरीज ही ओपीडी में आए. टेलिमेडिसन से मंगलवार की ओपीडी के लिए 120 मरीजों ने पंजीकरण कराया है.