आगराः फतेहपुरसीकरी के पूर्व सांसद बाबूलाल चौधरी पर सात साल पहले तीन अपराधिक मामले दर्ज हुए थे. मुकदमों पर अदालत लगातार तारीख-पर-तारीख दे रही थी, पर पूर्व सांसद चौधरी कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे. इस पर जिला जज विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए उमाकांत जिंदल ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. उन्होंने आगरा एसएसपी को आदेश दिया है कि वे 16 नवंबर को चौधरी बाबूलाल को कोर्ट में पेश करें.
पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल पर वाद संख्या 5014/2014 में धारा 127 व 133, वाद संख्या 5013 में धारा 188 और वाद संख्या 1025 में धारा 188 व 123(1) के तीन मामले दर्ज हैं. ये सभी मामले थाना अछनेरा के हैं. इन मामलों पर लगातार सुनवाई चल रही थी, पर पूर्व सांसद बाबूलाल कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे. जिला जज ने हाईकोर्ट के आदेशों को मानते हुए गैर जमानती वारंट जारी कर दिया.