उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: राशन की दुकान पर तैनात नोडल अधिकारी सोशल डिस्टेंस के लिए दे रहे दिशानिर्देश - अधिकारी दे रहे सोशल डिस्टेंस के लिए निर्देश

आगरा में एसडीएम फतेहाबाद और सीओ फतेहाबाद ने जिले में जाकर प्रशासन की ओर से कराए जा रहे लॉकडाउन के पालन का जायजा लिया गया. नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं जो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में निर्देश दे रहे हैं.

sdm inspected the arrangements
एसडीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

By

Published : Apr 3, 2020, 2:57 PM IST

आगरा: शुक्रवार दोपहर को एसडीएम फतेहाबाद ने कस्बा शमसाबाद क्षेत्र में लॉकडाउन के पालन को लेकर कई स्थानों का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम फतेहाबाद और सीओ फतेहाबाद ने प्रभात कुमार गांधी चौराहा पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा.

एसडीएम फतेहाबाद एम. अरून्मोली ने बताया कि पहले ही दिन से सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है. राशन वितरण के लिए हर राशन की दुकान पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं.

आगरा जिले के फतेहाबाद, शमसाबाद क्षेत्र में राशन वितरण के दौरान विभिन्न प्रकार की सावधानियों का ध्यान रखा जा रहा है. एसडीएम फतेहाबाद एम. अरून्मोली ने बताया कि राशन वितरण से पहले आसपास छिड़काव करना अत्यावश्यक है, जिसे ध्यानपूर्वक कराया जा रहा है.

वहीं राशन दुकानदारों के यहां पर राशन के लिए पहुंच रहे लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं. राशन दुकानदारों के यहां पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details