आगरा: ताजनगरी में तेजो महालय की मुक्ति के लिए 23 मई को होने वाले धर्म संसद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अयोध्या के जगत गुरु परमहंस शामिल होने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही अयोध्या पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया है. दरअसल आगरा में ताजमहल को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने ऐलान किया था कि तेजो महालय की मुक्ति के लिए आगरा की इस धरती पर 23 मई को धर्म संसद का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मथुरा ,वृंदावन ,अयोध्या,दिल्ली ,काशी जगह-जगह से साधु संत इकट्ठे होंगे और तेजो महालय की मुक्ति को लेकर विचार-विमर्श भी किया जाएगा.
वहीं, इसको लेकर प्रशासन से अखिल भारत हिंदू महासभा ने अनुमति मांगी. लेकिन प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार कर दिया और जितने भी हिंदूवादी नेता है. उनके घरों पर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है. साथ ही अयोध्या के जगत गुरु परमहंस को अयोध्या की पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया है, क्योंकि 23 तारीख को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारत हिंदू महासभा के लोगों ने परमहंस को आगरा बुलाया था.