आगरा:जनपद में डेंगू अपने पैर लगातार पसारता जा रहा है. बच्चे, युवा, बुजुर्ग इसकी चपेट में लगातार आ रहे हैं. वहीं, हर वक्त हमारी सुरक्षा के लिए लगातार खड़ी रहने वाली खाकी भी अब डेंगू की चपेट में आ रही है. बता दें कि डेंगू की चपेट में कई पुलिसकर्मी आ रहे हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर कोई भी इंतजाम नहीं किए जा रहे.
बता दें कि सिपाही सोनू की डेंगू से मृत्यु होने के बावजूद भी एसएसपी आगरा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. उनके कई पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. अब तक 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में है. वहीं, ईटीवी भारत ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि कई थानों और चौकियों में तो फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव बहुत समय से नहीं हुआ है.
कई पुलिसकर्मियों से जब बातचीत की गई जिन को डेंगू हो चुका है, उन्होंने बताया कि डेंगू होने की वजह से इतना परेशान नहीं थे जितना कि 24 घंटे में 18 से 20 घंटे काम करके परेशान हो जाते हैं. आराम न करने की वजह से लगातार उनकी तबीयत खराब होती चली जाती है और ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद ही उन्हें छुट्टी दी जाती है. अगर शुरुआत में ही उनको आराम मिल जाए तो वह रिकवर हो सकते हैं.