उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजनगरी में गर्मी और उसम से लोग बेहाल, जानें कैसा है आईएसबीटी स्टेशन का हाल - Agra SSI Anil Kumar

ताजनगरी में दिनों दिन गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. लेकिन इस दौरान यात्रियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से आईएसबीटी पर यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं है.

etv bharat
आईएसबीटी स्टेशन

By

Published : Apr 14, 2022, 10:32 PM IST

आगरा:ताजनगरी में लोग गर्मी से बेहाल हैं. इस समय लोगों को राहत के लिए झमाझम बारिश की आवश्यकता है. लेकिन इसकी जगह सूर्य देव सुबह 8 बजे से ही अपने तेवर दिखाने शुरू हो जा रहे हैं. भीषण गर्मी की वजह से लोगों का जीना मुहाल हुआ है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि दिन प्रतिदिन इस बढ़ती गर्मी में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से आईएसबीटी पर यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं है. जी हां यह हम नहीं बल्कि यहां से गुजरने वाली जनता का कहना है.

दरअसल ईटीवी भारत से खास बातचीत में यात्रियों का कहना है कि बस स्टैंड पर पेयजल की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए. आरओ का पानी यात्रियों मिले, इसका इंतजाम रोडवेज के अधिकारियों को करना चाहिए. लेकिन, यहां पर आरओ बंद है और हम लोग पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं. यात्रियों ने कहा कि हमारा मानना है कि, सरकार की ओर से जब सारी सुविधाएं दी जा रही हैं तो अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि यात्रियों को इस गर्मी से राहत मिल सके.

आईएसबीटी स्टेशन

यह भी पढ़ें- जानिए, कब से हैं आगरा विश्वविद्यालय के द्वितीय और तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षाएं

वहीं, इस संबंध में आईएसबीटी आगरा के एसएसआई अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि, जल्द ही बड़ा आरओ यहां लगाया जाएगा. इस बारे में आरएम से बातचीत हो गई है. छोटा आरओ खराब हो गया था, जिसे ठीक कराने के लिए मैकेनिक बुलाया है. बता दें कि आईएसबीटी आगरा से 350 बसे आती और जाती है. इसमें हर दिन 12 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं.

आईएसबीटी स्टेशन

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details