आगरा: जिले में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 पार हो गई. बता दें कि सोमवार शाम तक 9 कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 819 हो गई है. 28 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में 44 हॉटस्पॉट एक्टिव हैं, जो प्रशासन ने सील किए हैं.
आगरा में अब जिला प्रशासन की ओर से दावा है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है. इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि अब सैंपलिंग कम हो गई है. साथ ही सिर्फ हॉटस्पॉट क्षेत्रों से ही स्क्रीनिंग करके सैंपलिंग की जा रही है. वहीं सोमवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में गंभीर मरीज भर्ती किए गए. इनमें से कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए. जिन गंभीर मरीजों को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत दी. इसलिए सभी मरीजों के सैंपल लेकर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
महिला सहित तीन की निजी लैब की रिपोर्ट पॉजिटिव
सोमवार को जिले में 9 नए संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें एक महिला सहित 3 की रिपोर्ट निजी लैब की है. बता दें कि यमुनापार के निजी अस्पताल में भर्ती 41 साल की महिला और 31 साल का पुरुष मरीज को सांस लेने दिक्कत और बुखार आ रहा था. इस पर दोनों की कोरोना जांच कराई गई थी. वहीं एक और निजी अस्पताल में भर्ती 50 वर्षीय मरीज की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.