आगरा: आगरा में कोरोना कहर बरपा रहा है. अनलॉक-2 के दौरान संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. रविवार रात जारी रिपोर्ट में शहर और देहात में नौ और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें एक रोडवेज कर्मचारी भी शामिल है. इस खबर से तीनों डिपो में हड़कंप मचा हुआ है. इस प्रकार से अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1,397 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक 92 कोरोना संक्रमितों की मौत स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. फिलहाल नए संक्रमित सामने आने से किनारी बाजार और नमक की मंडी बाजार 19 जुलाई तक बंद कर दी गई है.
आगरा में मिले 9 और कोरोना संक्रमित, सर्राफा बाजार बंद - जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोविड-19 संक्रमण का प्रसार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को फिर से 9 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इस तरह से जिले में अब संक्रमितों की संख्या 1,397 तक पहुंच गई है.
सर्राफा बाजार बंद
शहर का सर्राफा बाजार 19 जुलाई तक बंद रहेगा, क्योंकि किनारी बाजार और नमक की मंडी दोनों ही बफर जोन में आते हैं. चेतावनी के बाद भी यहां नियमों की अनदेखी की जा रही थी. कई सर्राफा कारोबारी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अब 19 जुलाई तक किनारी बाजार और नमक की मंडी बाजार को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. हालांकि दो दिनी लॉकडाउन का आज आखिरी दिन है, लेकिन इस अवधि में संक्रमितों के आंकड़ों में कोई कमी नहीं आई.
अनलॉक-2 के 12 दिन में 170 कोरोना संक्रमित मिले हैं और छह संक्रमितों की मौत हुई है. लोग कोविड महामारी से बेखौफ बिना मास्क पहने घरों से निकल रहे हैं. वहीं बाजारों में शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. इसलिए कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं.