उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, नाइट कर्फ्यू के आसार - night curfew in agra

यूपी के आगरा में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रात्रि कर्फ्यू के आसार बढ़ गए हैं. सीएम योगी ने कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इसमें आगरा में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर भी चर्चा की गई.

आगरा में नाइट कर्फ्यू के आसार
आगरा में नाइट कर्फ्यू के आसार

By

Published : Apr 8, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 1:15 PM IST

आगरा:ताजनगरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रात्रि कर्फ्यू के आसार बढ़ गए हैं. बुधवार देर रात सीएम योगी ने कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की थी, इसमें आगरा के बढ़ते आंकड़ों को लेकर भी चर्चा की गई. यदि आगरा में गुरुवार को सक्रिय संक्रमित लोगों की संख्या 500 का आंकड़ा पार कर जाती है, तो यहां पर भी नाइट कर्फ्यू लग सकता है. आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. लाइफ सेविंग इंजेक्शन रेमडेसिविर का भी अस्पतालों में टोटा पड़ गया है. इससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

जिले में 180 संक्रमितों की मौत
आगरा में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है. जिले में बुधवार को भी 73 नए कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके बाद जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 456 पहुंच गई. इस वजह से जिले में मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं, जिससे कि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. आगरा में अब तक 11141 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. अब तक 10505 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. इस दौरान 180 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

2020 में कोरोना का ग्राफ.
पढ़ें-पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की अपील

कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार आठ गुना ज्यादा
आगरा 14 माह से कोरोना महामारी से जूझ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या 8 गुना रफ्तार से बढ़ रही है. बीते साल 2020 में 1 से 7 अप्रैल तक 53 ही संक्रमित मिले थे. उस समय एक संक्रमित की मौत हुई थी, जबकि 2021 में 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक 417 संक्रमित मिले हैं. सात दिन में तीन संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

2021 में कोरोना का ग्राफ.
2 गुना ज्यादा खतरनाक है यह स्ट्रेन
आगरा में कोरोना के दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन और अज्ञात स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. यही वजह है कि दक्षिणी अफ्रीकी स्ट्रेन के फैलने की रफ्तार भारतीय स्ट्रेन के मुकाबले ज्यादा है. यह भारतीय स्ट्रेन के मुकाबले 2 गुना ज्यादा खतरनाक है.
रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर सरकार से बातचीत
एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. संजय काला का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक है. एसएनएमसी के दोनों कोविड हॉस्पिटल में लगातार संक्रमित भर्ती कराए जा रहे हैं. वहीं अस्पतालों में कोरोना के गंभीर इलाज करने में शामिल रेमडेसिविर इंजेक्शन खत्म हो गया है. यह बहुत ही चिंताजनक बात है. इस बारे में शासन से बात की है, जिससे जल्द से जल्द इस इंजेक्शन की सप्लाई कराई जाय या अस्पतालों को अपने स्तर पर बजट जारी करके इंजेक्शन खरीदने की अनुमति दी जाय. जिससे अधिक से अधिक मरीजों को बचाया जा सके.


संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बनाएंगे मिनी कंटेनमेंट
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना टास्क फोर्स कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी में है. मरीज के मकान से 25 मीटर के क्षेत्र को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाया जाएगा. शहर में 170 से ज्यादा ऐसे इलाके हैं, जहां पर संक्रमित मिले हैं. इन क्षेत्रों पर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही टीकाकरण की रफ्तार भी तेज की गई है. लोगों से अपील है कि वे वैक्शीनेशन कराएं. मास्क लगाएं. सैनिटाइजर का उपयोग करें. सोशल डिस्टेंस का पालन करें. जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें.

Last Updated : Apr 8, 2021, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details