उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ABVP की पहली राष्ट्रीय महिला महामंत्री चुनी गईं निधि त्रिपाठी

By

Published : Nov 24, 2019, 9:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस सुबैय्या और राष्ट्रीय महमंत्री निधि त्रिपाठी ने अपना उद्बोधन दिया. उद्घाटन सत्र में देश में युवा शक्ति की वर्तमान हालात पर भी चर्चा हुई.

आगरा में ABVP का 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन.

आगरा: ताजनगरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है, जिसमें देशभर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि आए हुए हैं, जिन्होंने राष्ट्र पुनः निर्माण और राष्ट्र उत्थान का संकल्प लिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस सुबैय्या ने विश्वविद्यालयों समेत अन्य तमाम मुद्दों पर भी चर्चा की.

आगरा में ABVP का 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन.

इस अधिवेशन में ABVP को निधि त्रिपाठी के रूप में नई राष्ट्रीय महामंत्री मिलीं. निधि ABVP की पहली महिला महामंत्री हैं. मीडिया से रूबरू होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस सुबैय्या ने कहा कि इस देश के अंदर वामपंथी इतिहास काम कर रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस देश का इतिहास दोबारा लिखेगी. कुछ इसी संकल्प के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश में काम कर रहा है.

किसी भी महापुरुष का नहीं होने देंगे अपमान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने जेएनयू के हालात पर चिंता जताई. उन्होंने वामपंथी विचारधारा को देश के लिए घातक बताया. इतना ही नहीं उन्होंने स्वामी विवेकानंद का अपमान करने वाले को खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उठ खड़े होने की बात कही. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किसी भी महापुरुष का अपमान नहीं होने देगी.

योगी आदित्यनाथ भी करेंगे शिरकत
25 नवंबर तक चलने वाले इस अधिवेशन में देश और देशभर के विश्वविद्यालय को लेकर कई प्रस्ताव पास किए जाएंगे, जिसमें राम मंदिर से लेकर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाए जाने के बाद बने देश के हालात पर भी प्रस्ताव आएंगे. 25 नवंबर को इस अधिवेशन में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे. वह युवा पुरस्कार के लिए चयनित किए गए अभ्यर्थी को पुरस्कार प्रदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details