उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मजदूर की बेटियों की शादी के लिए एनजीओ ने की मदद - एनजीओ एंग्री यूथ

आगरा के एमनपुरा गांव में एक एनजीओ के सदस्यों ने खेतिहर मजदूर के घर पर पहुंचकर बेटियों की शादी के लिए 25 हजार रुपये की मदद की. पिछले दिनों आग लगने से मजदूर के घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था.

ngo members help in daughters marriage of labourer in agra
बेटियों की शादी के लिए एनजीओ ने की मदद.

By

Published : May 17, 2021, 9:28 AM IST

आगरा:जिले के बाह थाना क्षेत्र के एमनपुरा गांव में कुछ दिनों पूर्व शार्ट सर्किट से एक खेतिहर मजदूर के घर में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा बेटियों की शादी का सारा सामान जलकर खाक हो गया. इससे परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. लगा कि बेटियों की शादी अब कैसे होगी. ऐसे समय में एक एनजीओ सामने आया. एनजीओ के सदस्यों ने खेतिहर मजदूर के घर पहुंचकर 25 हजार रुपये की मदद की.

जानकारी के अनुसार, बीते 16 मार्च की रात बाह के एमनपुरा गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग में खेतिहर मजदूर शाबुद्दीन- जुबैदा की दो ‌बेटियों तबस्सुम और नसरीन के दहेज का सामान जलकर नष्ट हो गया था. टीवी, फ्रिज, बेड, बर्तन, कूलर, सूटकेश, अलमारी के अलावा चांदी की पायजेब, सोने की झुमकी और बक्से में रखे 1.15 लाख रुपये आग की भेंट चढ़ गए. सोमवार को दोनों बेटियों की शादी होनी है. लाचार परिवार की मदद के लिए एनजीओ एंग्री यूथ ने आगे हाथ बढाया.

ये भी पढ़ें:एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश

एनजीओ ने जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा, अधिवक्ता इफ्तखार हा‌शमी, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह भदौरिया, पीयूष सनातनी, रजत शर्मा, सुनील बाल्मीक, विनोद कुशवाह, यशीन खान, भोला ठाकुर, अमित शर्मा, अकरम अंसारी, रुचि बौहरे के सहयोग से परिवार को 25 हजार की मदद पहुंचाई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details