आगरा:चुनाव कोई भी हो मगर एक-एक वोट की कीमत होती है. एमएलसी चुनाव में मंगलवार के दिन अजब नजारे मतदान केंद्रों पर देखने के लिए मिले. जहां वोट की कीमत और जागरूक मतदाता दुल्हन विदाई से पहले परिवार के साथ मतदान करने नगर निगम इंटर कॉलेज पहुंची. वहीं, रत्नमुनि इंटर कॉलेज में दूल्हा और दुल्हन विदाई के बाद सीधे मतदान केंद्र पहुंचे. जहां पर दोनों में मतदान किया.
कन्यादान के बाद दी लोकतंत्र के हवन में आहुति, विदाई से पहले रखी थी ये शर्त - यूपी विधान परिषद चुनाव
यूपी के आगरा में मंगलवार को हो रहे यूपी विधान परिषद के चुनाव के मतदान में मतदाताओं ने जमकर उत्साह दिखाया. यहां विदाई से पहले दुल्हन परिवार के साथ मतदान करने नगर निगम इंटर कॉलेज पहुंची. वहीं एक दूल्हा-दुल्हन भी वोट डालने आई.
आगरा खंड स्नातक और शिक्षक विधान परिषद
मंगलवार को हो रहे मतदान में दोपहर नगर निगम इंटर कॉलेज, ताजगंज मतदान केंद्र पर अंजलि पहुंची. हाथों में मेहंदी और हरी चूड़ियां पहन कर अंजलि ने मतदान किया. यह देखकर पोलिंग बूथ पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी उसके इस कदम की सराहना करते हुए दिखे. वहीं, मंगलवार शाम को चंदन सिंह और सपना रत्नमुनि इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए पहुंचे. दूल्हा चंदन सिंह अपनी दुल्हन सपना को मंगलवार शाम विदा कराकर ससुराल से लाए थे. जिसके बाद सीधे मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे. चंदन सिंह और सपना का कहना है कि, मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है. हमें इसे जरूर करना चाहिए. इसीलिए हम एमएलसी के चुनाव में विदाई के बाद सीधे मतदान करने के लिए आए हैं.
वहीं वोट डालने आई दुल्हन अंजलि ने बताया कि आज ही शादी हुई है. विदाई से पहले परिजनों से कहा कि वोट डालना है. इस पर सभी तैयार हो गए. परिजन अंजलि को साथ लेकर नगर निगम इंटर कॉलेज पहुंचे. जहां अंजलि ने मतदान किया.