उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में नवजात की मौत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, अवैध संचालित अस्पताल को किया सील

आगरा के बाह क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सील, नवजात बच्चे की प्रसव के दौरान हुई थी मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला.

agra latest news  etv bharat up news  आगरा में नवजात की मौत  हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग  अवैध संचालित अस्पताल सील  Newborn dies in Agra  illegally operated hospital  health department seals  स्वास्थ्य विभाग की टीम  आगरा के बाह क्षेत्र  आगरा जनपद के कस्बा बाह  नवजात शिशु की मौत  अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा  बाह थाना पुलिस  चिकित्सा प्रभारी बाह जितेंद्र वर्मा  नौरंगाबाद चौराहा इटावा
agra latest news etv bharat up news आगरा में नवजात की मौत हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग अवैध संचालित अस्पताल सील Newborn dies in Agra illegally operated hospital health department seals स्वास्थ्य विभाग की टीम आगरा के बाह क्षेत्र आगरा जनपद के कस्बा बाह नवजात शिशु की मौत अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा बाह थाना पुलिस चिकित्सा प्रभारी बाह जितेंद्र वर्मा नौरंगाबाद चौराहा इटावा

By

Published : Jan 30, 2022, 7:12 AM IST

आगरा:आगरा जनपद के कस्बा बाह के स्थित एक निजी अवैध संचालित अस्पताल में महिला के प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कैसा प्यार है अस्पताल संचालित करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित अस्पताल को सील कर कार्रवाई शुरू की है. जानकारी के अनुसार आरती पत्नी दुष्यंत निवासी गांव खेडा राठौर परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को महिला को प्रसव पीड़ा को हुई‌ थी. सास मिथिलेश देवी पत्नी राजकुमार के अनुसार आरती को कस्बा बाह स्थित न्यू लाइट अस्पताल में भर्ती कराया था.

आरोप है कि अस्पताल में तैनात नर्स सहित कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया और लापरवाही के कारण प्रसव के बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. वहीं, जन्म के बाद बच्ची की मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और नवजात के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

अवैध संचालित अस्पताल को किया सील

इसे भी पढ़ें - लखनऊ में महिला की मौत, मिशनरी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप

हालांकि इस घटना के बाद मौके से अस्पताल के संचालक और कर्मचारी फरार हो गए थे. सास मिथलेश देवी के तहरीर के आधार पर बाह थाना पुलिस ने अस्पताल संचालक सोनू शर्मा पुत्र राम गोविंद निवासी पुरा गुमान सिंह थाना खेड़ा राठौर सहित नर्स गीता देवी निवासी कस्बा पिनाहट, प्रभादेवी नर्स निवासी नौरंगाबाद चौराहा इटावा, के खिलाफ धारा 304 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अवैध संचालित अस्पताल को किया सील

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश पर सीएचसी केंद्र चिकित्सा प्रभारी बाह जितेंद्र वर्मा ने स्वास्थ विभाग की टीम के साथ अवैध तरीके से संचालित अस्पताल को शनिवार की रात को सील कर दिया. इसी संदर्भ में चिकित्सा प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि अस्पताल में एक नवजात बच्चे की मौत हो गई थी. जिसकी शिकायत और उच्चाधिकारियों के आदेश पर अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की गई है. खैर, आगे जांच में स्थिति साफ होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details