आगरा:आगरा जनपद के कस्बा बाह के स्थित एक निजी अवैध संचालित अस्पताल में महिला के प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कैसा प्यार है अस्पताल संचालित करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित अस्पताल को सील कर कार्रवाई शुरू की है. जानकारी के अनुसार आरती पत्नी दुष्यंत निवासी गांव खेडा राठौर परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को महिला को प्रसव पीड़ा को हुई थी. सास मिथिलेश देवी पत्नी राजकुमार के अनुसार आरती को कस्बा बाह स्थित न्यू लाइट अस्पताल में भर्ती कराया था.
आरोप है कि अस्पताल में तैनात नर्स सहित कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया और लापरवाही के कारण प्रसव के बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. वहीं, जन्म के बाद बच्ची की मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और नवजात के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ में महिला की मौत, मिशनरी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप