उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात नर्स की लापरवाही से गई नवजात की जान - fatehpur sikri news in hindi

आगरा जिले के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात नर्स की लापरवाही के कारण एक नवजात की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने नर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात नर्स की लापरवाही से गई नवजात की जान

By

Published : Feb 20, 2020, 4:34 AM IST

आगरा: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात नर्स की लापरवाही से नवजात की जान जाने का मामला सामने आया है. परिजनों ने नर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात नर्स की लापरवाही से गई नवजात की जान
जानिए क्या है पूरा मामलामामला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है, जहां एक महिला ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया था. लेकिन नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई. महिला के पति का आरोप है कि नर्स ने डिलीवरी के लिए 800 रुपये मांगे और सफाई वाली के लिए 150 रुपये मांगे. उसके बाद नर्स पैसे लेकर वार्ड से बाहर चली गई. जिसके बाद नर्स ने डिलीवरी कराई और महिला को वार्ड में शिफ्ट कर दिया.जब बच्चे की हालत बिगड़ने लगी, तो महिला के पति ने नर्स को अवगत कराया. नर्स ने लाइट न आने का बहाना लगा दिया और थोड़ी देर बाद बच्चे की मौत हो गई. महिला के परिजन ने नर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details