उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में बनेगा आईटी पार्क, यूपी बनेगा देश का आईटी हब: राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर - डिजिटल इंडिया का डिजिटल उत्तर प्रदेश कार्यक्रम

आगरा में यूपी के आगरा, प्रयागराज,गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ और कानपुर में नए इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ हुआ. अब यूपी में आठ में इंटरनेट एक्सचेंज हो गए हैं. पहले सिर्फ नोएडा में इंटरनेट एक्सचेंज था. नए इंटरनेट एक्सचेंज शुरू होने से यूपी के इन सभी सात शहरों के साथ ही इनके आसपास के जिलों में इंटरनेट की सुविधा फास्ट और बेहतरीन मिलने लगेगी.

केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर
केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर

By

Published : Dec 23, 2021, 6:22 PM IST

आगरा:आगरा के एमजी रोड स्थित एक होटल में गुरुवार दोपहर 'डिजिटल इंडिया का डिजिटल उत्तर प्रदेश' कार्यक्रम हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल पहुंचे. इस कार्यक्रम में आगरा समेत सात शहरों में नए इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन और डिजिटल उत्तर प्रदेश कैंपेन से अब आगरा, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी की इंटरनेट सुविधा फास्ट और बेहतरीन होगी.

आगरा में यूपी के आगरा, प्रयागराज,गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ और कानपुर में नए इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ हुआ. अब यूपी में आठ में इंटरनेट एक्सचेंज हो गए हैं. पहले सिर्फ नोएडा में इंटरनेट एक्सचेंज था. नए इंटरनेट एक्सचेंज शुरू होने से यूपी के इन सभी सात शहरों के साथ ही इनके आसपास के जिलों में इंटरनेट की सुविधा फास्ट और बेहतरीन मिलने लगेगी.

राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर.
केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आगरा से यूपी के साथ इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया और डिजिटल यूपी कैंपेन को इंटरनेट एक्सचेंज और बढ़ावा देंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने जो डिजिटल इंडिया का नारा दिया था. उसी नारे की वजह से हम कोरोना महामारी के समय पर सभी चीजों को सुव्यवस्थित तरीके से करने में कामयाब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे साथी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने आगरा में आईटी पार्क बनाने की बात कही है. मैं इतना कह सकता हूं कि जल्द ही आगरा में आईटी पार्क बनेगा. इतना ही नहीं, यूपी आईटी का हब बनेगा और यूपी दुनिया भर में आईटी सेक्टर के लिए जाना जाएगा.
अब यूपी में आना चाहती हैं दुनिया भर की कंपनियां

केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि यूपी में इन पांच सालों में खूब विकास कार्य हुए हैं. व्यापार का माहौल बना है. पहले विदेशी कंपनी यूपी में निवेश नहीं करना चाहती थीं और उनकी पहली चॉइस नागपुर, चेन्नई, गुड़गांव और हैदराबाद रहते थे. अब माहौल बदल गया है. 5 साल में जिस तरह से यूपी में काम हुआ है, यूपी में विकास कार्य हुआ है. उससे आज दुनिया भर की तमाम कंपनियां यूपी में निवेश करना चाहती हैं, अब यूपी उनकी पहली चॉइस बना हुआ है. अभी हाल में मेरे पास सात से आठ देशों की मल्टीनेशनल कंपनियां आईं है. जिससे साफ है कि यूपी में आईटी की कंपनियां लगेंगीं. जिससे यूपी अब देश ही नहीं, विश्व भर में आईटी हब के रूप में जाना जाएगा.

केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया और डिजिटल उत्तर प्रदेश कैंपेन के तहत शुरू की गई. साथ में इंटरनेट एक्सचेंज से 209 सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों जुड़ेंगे और धीरे-धीरे इन सर्विस कंपनियां की संख्या बढ़ती चली जाएगी. इससे लोगों को फास्ट और बेहतरीन इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें-भाजपा सरकार में हो रहे दंगल...सपा राज में होते थे दंगे : अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details