आगरा: कोरोना का कहर फिर से बढ़ने लगा है. रविवार को ताजनगरी में कोरोना के 71 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक संक्रमित की मौत हो गई. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एक बार फिर 30 नवंबर से बाजारों में दोबारा साप्ताहिक बंदी लागू हो जाएगी. इसके साथ ही रात नौ बजे के बाद बाजार नहीं खुलेंगे.
एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी का कहना है कि, शासन ने 30 नवंबर तक साप्ताहिक बंदी नहीं करने के आदेश दिए हैं. सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बाजार खोले जाएंगे. सात दिन बाद यह मियाद खत्म हो रही है. इसके बाद से दोबारा से बाजारों में साप्ताहिक बंदी लागू होगी. रात 9 बजे के बाद बाजार नहीं खुलेगा. देर रात अगर कोई दुकान खोलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए थाना स्तर पर जांच कमेटियां बनाई जाएंगी.
सात दिन की राहत
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने रविवार को साप्ताहिक बंदी के संबंध में एडीएम सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट से वार्ता की. उन्होंने बताया कि फिलहाल सात दिन राहत बरकरार रहेगी. 30 नवंबर तक सभी बाजार पहले की तरह खुले रहेंगे. रात 9 बजे तक बाजार खोलने का समय है. 30 नवंबर के बाद यह व्यवस्था बदल जाएगी.