उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं के विवाद में भतीजे की गोली मारकर हत्या, आरोपी चाचा फरार - nephew shot dead in women dispute

आगरा से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां पुरानी रंजिश में चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

थाना ताजगंज.
थाना ताजगंज.

By

Published : Nov 1, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Nov 1, 2022, 9:54 AM IST

आगरा:शहर के ताजगंज थाना क्षेत्र स्थित नगला मेवाती में सोमवार देर रात 2 भाइयों के परिवार की महिलाओं का तकरार खूनी खेल तक पहुंच गया. गुस्साए चाचा ने गोली मारकर भतीजे की हत्या कर दी. पुलिस पहुंचने से पहले ही हत्यारोपी चाचा समेत अन्य फरार हो गए. पुलिस हिरासत में लेकर कई लोगों से पूछताछ कर रही है. मामला पुरानी रंजिश का निकल कर सामने आ रहा है.

सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि, नगला मेवाती निवासी सत्तार खान और गफ्फार भाई हैं. दोनों परिवार की महिलाओं नहीं बनती है. अक्सर करके महिलाओं विवाद होता रहता है. इस वजह से महिलाएं एक दूसरे से बात भी नहीं करती हैं. सोमवार देर रात करीब 12 बजे किसी बात पर कहासुनी के बाद महिलाएं आपस में भिड़ गईं. देर रात खूब हंगामा हुआ. आरोप है कि विवाद के बाद गफ्फार खान और उसके बेटों ने सत्तार के घर पर हमला बोल दिया. इस पर सत्तार का बेटा गुलजार अपने चाचा और चचेरे भाइयों से भिड़ गया. खूब हाथापाई हुई. इस दौरान गफ्फार पक्ष ने तमंचे से फायरिंग कर दी.

सीने में गोली लगते ही गिरा गुलजार की मौत
सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि आरोप है कि तमंचे से की गई फायरिंग में एक गोली गुलजार के सीने में जा लगी. वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ा. इससे चीख पुकार मच गई. यह देखकर आरोपित भाग खड़े हुए. इस दौरान गुलजार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि, तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख लिया है.आरोपियों की गिरफ्तारी में टीमें दबिश दे रही हैं.

इसे भी पढे़ं-आगरा में जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

Last Updated : Nov 1, 2022, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details