उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी रंजिश में भतीजे ने सगे चाचा को मारी गोली, मौत - up latest news

आगरा में जमीनी रंजिश में रिश्तों के कत्ल की बात सामने आ रही है, जहां एक भतीजे ने सगे चाचा को मौत की नींद सुला दिया. मामला जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र का है.

थाना शाहगंज
थाना शाहगंज

By

Published : Nov 3, 2021, 7:17 AM IST

Updated : Nov 3, 2021, 9:48 AM IST

आगरा:जिले में जमीनी रंजिश को लेकर भतीजे ने सगे चाचा को मौत की नींद सुला दिया. हत्यारे भतीजे ने चाचा पर उस वक्त हमला किया जब वह दुकान पर बैठे थे. चाचा पर भतीजे और उसके साथियों ने हमला बोला था. वहीं, अधिवक्ता के पिता की हत्या के बाद वकीलों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

दरअसल, आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में जमीनी रंजिश के चलते भतीजे ने साथियों के साथ मिलकर सगे चाचा को गोलियों से छलनी कर दिया. गंभीर अवस्था मे चाचा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूचना के बाद एसएसपी आगरा सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और परिजन को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर वकीलों की भीड़ लग गयी. क्षेत्रीय विधायक योगेंद्र उपाध्याय खुद मेडिकल कालेज पहुंच गए.

जानकारी देते सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी

पुलिस के अनुसार दोनों परिवारों में कई बार विवाद हो चुका था और पुलिस उन्हें पाबंद कर चुकी थी. जानकारी के मुताबिक थाना शाहगंज अंतर्गत डिवीजन चौकी क्षेत्र में शाहगंज भोगीपुर के ग्यासपुरा निवासी राम मुदगल की मुदगल मार्केट के नाम से मार्केट और प्लाट है. मार्केट के बाहर ही उनकी फोटोस्टेट की दुकान है. इनका प्रॉपर्टी को लेकर अपने भाई विष्णु मुदगल से विवाद था. राम मुदगल का बेटा महान मुदगल जिलामुख्यालय पर वकालत करता है और विष्णु का पुत्र शिवांशु मुदगल फौजदारी के मुकदमों की वकालत करता है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात आठ बजे के करीब शिवांशु मुदगल अपने रिश्तेदार प्रशांत उर्फ छोटू पचौरी, विकास पचौरी और एक अज्ञात समेत चार युवक मार्केट पर आए और गाली गलौच करते हुए राम मुदगल के ऊपर फायरिंग कर दी. राम मुदगल के गले मे गोली लगी और वह वहीं गिर गए. जबकि हत्यारे हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए.

पुलिस की लापरवाही पड़ी भारी

बता दें की मुदगल मार्किट में दोनों के परिवारों की कई दुकानें हैं. सभी एक ही मोहल्ले में आस पास ही रहते हैं. प्रॉपर्टी के विवाद के चलते कई बार इनमें झगड़ा हो चुका है. पुलिस ने कई बार दोनों को 107/16 में पाबंद किया था, पर दुश्मनी को देखते हुए कोई बड़ा फैसला नहीं लिया. कुछ समय पूर्व राम मुदगल के परिवार पर हमला हुआ था और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी पर पुलिस ने मात्र पाबंद कर मामला रफा दफा कर दिया था.


यह भी पढ़ें- धान काट रहीं महिलाओं से मिलीं थी प्रियंका गांधी, दीपावली पर भेजा ये गिफ्ट



त्योहार की रात अचानक हुई घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गयी. लोग इधर से उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर आई थाना पुलिस ने तत्काल घायल को एसएन मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही विधायक दक्षिण विधान सभा योगेंद्र उपाध्याय मौके पर पहुंच गए. हत्या की सूचना पर एसएसपी आगरा सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को कर्रवाई का आश्वासन दिया है.

वकीलों में आक्रोश

मृतक राम मुद्गल के दोनों पुत्र वकील हैं, उनके पिता की हत्या के बाद आगरा के वकीलों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. वकीलों ने पुलिस को जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 24 घण्टों का अल्टीमेटम भी दिया है. वहीं, कल वकील इस मामले में कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से भी मिलने जाएंगे.

Last Updated : Nov 3, 2021, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details