आगरा: मामला जनपद के न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दयालबाग इलाके का है. यहां रहने वाली एक युवती वर्षा की बहन का पड़ोसियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. इस मामले में वह इलाके के थाने में मुकदमा दर्ज कराने गई, जहां उनके आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज न करके हल्की धाराओं में चालान कर दिया गया. पुलिस की ढील से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और अब आरोपी पीड़िता को लगातार धमकी दे रहे हैं. इसको लेकर पीड़िता ने एसएसपी बबलू कुमार के पास शिकायत दर्ज कराई है.
आगरा: पुलिस की ढील से आरोपियों के हौसले बुलंद, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
यूपी के आगरा में मारपीट का एक मामला सामने आया है. इलाकाई पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने को लेकर पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की है. इस मामले में पीड़िता वर्षा का कहना है कि वह न्याय के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.
मारपीट का मामला.
पड़ोसियों ने की युवती की पिटाई
- मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दयालबाग इलाके का है.
- पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली कुछ महिलाओं से वर्षा की बहन का झगड़ा हुआ था.
- जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और वर्षा की बहन के सिर में गंभीर चोटें आई.
- इस बात की शिकायत जब इलाकाई पुलिस से की गई तो इलाकाई पुलिस ने हल्की धाराओं में चालान कर दिया.
- मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी पीड़ित परिवार के पास में है.
- पीड़िता का कहना है कि वह दिल्ली से जब अपने परिवार को देखने आई तो आरोपियों ने दोबारा उसके घर पर हमला किया.
- हमले में कई पुरुष भी शामिल थे. आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट, गाली-गलौज की.
- इसकी शिकायत दोबारा इलाकाई पुलिस को की गई.
- इसमें दो आरोपियों को पकड़ा गया और थाने से निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.
- अब आरोपी बार-बार पीड़ित परिवार को डरा धमका रहे हैं और समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं
- न्याय पाने के लिए वर्षा ने अपने पूरे परिवार के साथ एसएसपी आगरा से शिकायत की है.
- वर्षा का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह सोशल मीडिया का सहारा लेगी.