उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा सड़क हादसा: पीड़ितों से मजाक, फ्रैक्चर कमर में भर्ती कराया आंख के अस्पताल में - उत्तर प्रदेश समाचार

एक निजी क्लीनिक के डॉक्टर ने आगरा सड़क हादसा में घायलों के साथ हुई लापरवाही के बारे में सीएम योगी को ट्वीट कर बताया है. डॉक्टर ने बताया कि एक घायल के कमर में फ्रैक्चर था और उसे निजी अस्पताल में आई केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था.

सीएमओ मुकेश वत्स.

By

Published : Jul 10, 2019, 9:33 AM IST

आगरा: रविवार सुबह हुए बस हादसे में घायलों को राज्य सरकार और आगरा प्रशासन बेहतर इलाज और अन्य व्यवस्थाओं की चाक चौबंद बता रहा है. आगरा के एक निजी क्लीनिक के डॉक्टर ने सीएम योगी को ट्वीट कर घायलों को मिली चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोली है. डॉक्टर के अनुसार उनके पास इलाज के लिए आए एक घायल के कमर में फ्रेक्चर था. प्रशासन ने उसे निजी अस्पताल में आई केयर यूनिट में भर्ती कराया. इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी समय पर पहले फर्स्ट एड मिलने के लिए भर्ती कराने की बात कह रहे हैं.

आगरा सड़क हादसा पीड़ितों से हो रहा मजाक.
  • रविवार सुबह हुए हादसे में 29 लोगों की मौत हुई थी और 23 लोग घायल हुए थे.
  • आगरा प्रशासन ने ट्रांस यमुना क्षेत्र स्थित कृष्णा अस्पताल और चौहान अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया था.
  • कृष्णा अस्पताल में घायलों को जनरल वार्ड और आई केयर की आईसीयू में भर्ती किया गया था.
  • इनमें से एक मरीज के कमर में फ्रेक्चर था.
  • रविवार शाम जब डॉक्टर संजय चतुर्वेदी ने जांच की तो उन्हें मामला समझ आया.
  • इसके बाद सीएम योगी को ट्वीट कर पूरे मामले से अवगत कराया.

संजय के अनुसार कमर में फ्रैकचर होने पर जल्द से जल्द उसे दोबारा बिठाना जरूरी होता है. प्रशासन की गलती से उस मरीज को इतनी परेशानी हुई. प्रशासन को घायलों को नजदीकी ढंग के अस्पताल में ले जाना चाहिए था, क्योंकि अगर सिर्फ फर्स्ट एड देने वाले किसी अस्पताल में आप इंजरी का मरीज लाओगे तो वो नुकसान ही उठाएगा. प्रशासन को ऐसे घायलों को ऐसे अस्पताल ले जाना चाहिए था, जहां ट्रॉमा की सारी व्यवस्थाएं हो.

सभी को उचित चिकित्सा व्यवस्था दी गई थी. घटना के समय हमारा मुख्य उद्देश्य था कि घायल को सबसे पहले इलाज मिले और फिर हमने खुद निरीक्षण कर घायलों को एसएन रेफर किया था.
-मुकेश वत्स, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details