आगरा :एमबीबीएस और बीडीएस मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए रविवार को देश भर के तमाम केंद्रों पर नीट परीक्षा आयोजित हुई. जिले में 16 केंद्रों पर 11 हजार अभ्यर्थियों को नीट की परीक्षा देनी थी, पर थाना सिकन्दरा अंतर्गत गैलाना रोड पर स्थित जिम कार्बेट स्कूल में 50 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए.
- थाना सिकन्दरा के गैलाना रोड स्थित जिम कार्बेट कॉलेज में नीट की परीक्षा में जमकर हंगामा हुआ.
- साल खराब होने के चलते अभ्यर्थी और उनके परिजन हंगामा करने लगे और कई लड़कियां और उनके परिजन रोने लगे.
- इसके बाद भी वहां सुनवाई नहीं हुई और मौके पर आई पुलिस ने सबको वहां से हटा दिया.
- अभ्यर्थियों का आरोप है कि दो से पांच बजे तक होनी वाली परीक्षा में डेढ़ बजे तक प्रवेश का समय था, पर कॉलेज ने एक बजे से ही प्रवेश पर रोक लगा दी.
- आधार कार्ड लिंक से डेट आफ बर्थ मैच न होने जैसी कमियों के चलते भी कई अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई.
- प्रशासन इस जगह पर बैकफुट पर दिखाई दिया, क्योंकि प्राइवेट एजेंसी द्वारा कराई जा रही इस परीक्षा में प्रशासन को अधिक पॉवर नहीं दी गई है.
अभ्यर्थियों ने लगाया गंभीर आरोप