उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने पर्यटकों का किया स्वागत - एनसीसी आर्मी विंग

आगरा में एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट्स ने भारत पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटकों को पुष्प देकर अभिनंदन किया. भारतीय सभ्यता और परंपराओं का अनुसरण करते हुए कैडेट्स ने हाथ जोड़कर पर्यटकों का स्वागत किया.

NCC cadets welcomed tourists
एनसीसी कैडेट्स ने पर्यटकों का किया स्वागत

By

Published : Jan 25, 2021, 4:13 PM IST

आगरा: ताजनगरी के आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट्स ने 25 जनवरी को भारत पर्यटन दिवस के अवसर पर आगरा किला के मुख्य द्वार पर पर्यटकों को पुष्प देकर अभिनंदन किया. अतिथि देवो भव: की प्राचीन भारतीय सभ्यता और परंपराओं का अनुसरण करते हुए कैडेट्स ने हाथ जोड़कर पर्यटकों का स्वागत किया.

एनसीसी आर्मी विंग के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल ने कहा कि भारत की ऐतिहासिक स्मारकों के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं. इन्हें संरक्षित करना और इनकी सुरक्षा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है. इस अवसर पर कैडेट्स ने पर्यटकों को भारत के विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों और उनसे जुड़ी हुई भारत की प्राचीन सभ्यता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि भारत के यह प्राचीन स्मारक हमारी संस्कृति के द्योतक हैं. इनको देखकर हम अपने गौरवमयी इतिहास पर गर्व करते हैं.

भारत के विभिन्न प्रांतों से एवं विश्व के अनेक देशों से आने वाले पर्यटक, अपने इस स्वागत एवं सत्कार को देखकर अभिभूत थे. उन्होंने कैडेट्स के इस अतिथि सत्कार की भूरि-भूरि प्रशंसा की. इस अवसर पर एनसीसी आर्मी विंग के कंपनी कमांडर ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details