आगरा: दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, आगरा ड्रग्स विभाग और पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर पंकज गुप्ता के गोदम पर छापा मारा. टीम ने गोदाम से पांच करोड़ रुपये की नशे की दवाएं और गर्भपात की किट का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने पंकज गुप्ता के कमलानगर स्थित आवास पर भी दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया. उसका भाई सूर्यकांत उर्फ चंद्रकांत और उसके बेटे अमन गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. पंकज गुप्ता के साथ गैंग का सरगना प्रमोद जयपुरिया का दामाद गौरव भी फरार है. सरगना प्रमोद जयपुरिया अभी दिल्ली जेल में है.
दिल्ली और पंजाब में नशे की दवाओं की आपूर्ति के साथ ही राजस्थान और हरियाणा में गर्भपात कराने की किट के अवैध कारोबार में पंकज गुप्ता और गौरव का नाम आने के बाद दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, आगरा ड्रग्स विभाग और आगरा पुलिस ने शनिवार देर शाम पंकज गुप्ता के कमलानगर स्थित मकान पर छापा मारा. यहां पंकज गुप्ता नहीं मिला. टीम ने पंकज गुप्ता के भाई सूर्यकांत उर्फ चंद्रकांत और उसके बेटे अमन गुप्ता को साथ लेकर तस्कर के बल्केश्वर स्थिति लोहिया नगर के गोदाम पर छापा मारा.
पांच करोड़ का माल किया जब्त
औषधि निरीक्षक नरेश मोहन ने बताया कि लोहिया नगर में तस्कर पंकज गुप्ता ने किशन अग्रवाल का मकान किराए पर लेकर गोदाम बनाया था. इस गोदाम से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ ही अवैध गर्भपात की किटों के सैकड़ों कार्टन बरामद किए गए हैं. तस्कर के गोदाम से जब्त किए गए माल की अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है. आज जब्त माल की गिनती की जाएगी.
फव्वारा दवा मार्केट में मेडिकल स्टोर