उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : ड्रग तस्कर के गोदाम पर छापेमारी, 5 करोड़ की नशे की दवाएं बरामद - ड्रग तस्कर पंकज गुप्ता

नशे की दवाओं और अवैध गर्भपात किट का कारोबार कई राज्यों में फैला हुआ है. दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ड्रग्स विभाग के साथ ही पुलिस ने तस्कर पंकज गुप्ता के गोदाम पर शनिवार देर रात तक छानबीन की. इसमें करीब पांच करोड़ रुपये कीमत की दवाओं को जब्त किया गया है.

गोदाम से बरामद हुआ ड्रग.
गोदाम से बरामद हुआ ड्रग.

By

Published : Dec 20, 2020, 8:53 AM IST

Updated : Dec 20, 2020, 9:12 AM IST

आगरा: दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, आगरा ड्रग्स विभाग और पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर पंकज गुप्ता के गोदम पर छापा मारा. टीम ने गोदाम से पांच करोड़ रुपये की नशे की दवाएं और गर्भपात की किट का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने पंकज गुप्ता के कमलानगर स्थित आवास पर भी दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया. उसका भाई सूर्यकांत उर्फ चंद्रकांत और उसके बेटे अमन गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. पंकज गुप्ता के साथ गैंग का सरगना प्रमोद जयपुरिया का दामाद गौरव भी फरार है. सरगना प्रमोद जयपुरिया अभी दिल्ली जेल में है.

अवैध गर्भपात किट.

दिल्ली और पंजाब में नशे की दवाओं की आपूर्ति के साथ ही राजस्थान और हरियाणा में गर्भपात कराने की किट के अवैध कारोबार में पंकज गुप्ता और गौरव का नाम आने के बाद दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, आगरा ड्रग्स विभाग और आगरा पुलिस ने शनिवार देर शाम पंकज गुप्ता के कमलानगर स्थित मकान पर छापा मारा. यहां पंकज गुप्ता नहीं मिला. टीम ने पंकज गुप्ता के भाई सूर्यकांत उर्फ चंद्रकांत और उसके बेटे अमन गुप्ता को साथ लेकर तस्कर के बल्केश्वर स्थिति लोहिया नगर के गोदाम पर छापा मारा.

पांच करोड़ का माल किया जब्त

औषधि निरीक्षक नरेश मोहन ने बताया कि लोहिया नगर में तस्कर पंकज गुप्ता ने किशन अग्रवाल का मकान किराए पर लेकर गोदाम बनाया था. इस गोदाम से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ ही अवैध गर्भपात की किटों के सैकड़ों कार्टन बरामद किए गए हैं. तस्कर के गोदाम से जब्त किए गए माल की अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है. आज जब्त माल की गिनती की जाएगी.

गोदाम से बरामद हुआ ड्रग.

फव्वारा दवा मार्केट में मेडिकल स्टोर

औषधि निरीक्षक नरेश मोहन ने बताया कि अंतरराज्यीय तस्कर पंकज गुप्ता और उसके भाई सूर्यकांत का फव्वारा दवा बाजार में रोहिणी मेडिकल स्टोर है. पंकज गुप्ता के साथ फरार दूसरे तस्कर गौरव का भी मेडिकल स्टोर है.

गोदाम मालिक और उसकी पत्नी से होगी पूछताछ

तस्कर पंकज गुप्ता ने लोहिया नगर में किशन अग्रवाल के मकान को गोदाम बनाया था. यह 5000 रुपये प्रति माह में किराये पर लिया गया था. किशन अग्रवाल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी आशा भाजपा नेता हैं. इस पर पुलिस ने किशन अग्रवाल और उनकी पत्नी आशा से भी पूछताछ करने की बात कही है.

आटे के पैकेट में मिली नशे की दवाइयां

ड्रग्स विभाग और पुलिस टीम ने जब पंकज गुप्ता के गोदाम पर छापा मारा तो एक बार दोनों हैरान रह गए. गोदाम में आटे की बोरियां और पैकेट रखे थे. तस्कर आटे की आड़ में नशे की दवाई और अवैध गर्भपात किट का भंडारण करके अलग-अलग राज्यों में यहीं से माल भेजते थे. तमाम फर्जी बिलों का भी रिकॉर्ड मिला है. जिससे सरकार के जीएसटी की भी चोरी की गई है.

Last Updated : Dec 20, 2020, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details