उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

धूमधाम से हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

By

Published : Jan 30, 2021, 11:16 AM IST

यूपी के आगरा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुक्रवार को धूमधाम से समापन हुआ. शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली विजेता स्वयं सेविकाओं को पुरस्कार वितरण किया गया. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित रहे.

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन.
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन.

आगरा :जिले की विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन के आंवलखेड़ा स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सातवें दिन धूमधाम से समापन हुआ. कार्यक्रम का आयोजन डॉ. शुभा सिंह और डॉ. उमेश कुमार शाक्य के नेतृत्व में किया गया.

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन.

दरअसल समापन दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के राष्ट्रीय सेवा योजना संबन्यक अधिकारी डॉ. रामवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. बीजी सिंह सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय आवलखेड़ा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्वय सेविकाओं के साथ सीधा संवाद किया. साथ ही शिविर के दौरान कराए गए कार्यों और प्रतियोगिताओं की जानकारी ली. वहीं उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की.

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन.

सात दिवसीय शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शुभा सिंह ने सात समूह बनाए थे. इसमें से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले समुह को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. इस दौरान डॉ. यशपाल चौधरी, डॉ. रेनू दास, डॉ. अनीता, डॉ. मनोरमा यादव, सुरेंद्र कुमार पटेल, जितेंद्र मोहन शर्मा, रफीक, संजय शर्मा, धर्मवीर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details