उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अर्चना पंवार ने लगाई नगर अधिकारियों की फटकार, ये दिए निर्देश - Vice President Archana Panwar

शुक्रवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (National Commission for Safai Karamchari) की उपाध्यक्ष अर्चना पंवार (Vice President Archana Panwar) ने अधिकारियों की फटकार लगायी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 24, 2023, 10:17 AM IST

आगरा: ताजनगरी के कमला नगर में सफाई के दौरान सीवर टैंक में कर्मचारी की मौत पर परिजनों को 10 लाख का मुआवजा मिलेगा. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी मिलेगी. यह जानकारी आगरा आईं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (National Commission for Safai Karamchari) की उपाध्यक्ष अर्चना पंवार (Vice President Archana Panwar) ने दी. उन्होंने ऐसा नहीं करने पर आगरा नगर निगम अधिकारियों की फटकार लगाई.

बता दें कि, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अर्चना पंवार शुक्रवार का आगरा आईं. उन्होंने न्यू सर्किट हाउस सभागार में सफाई कर्मचारियों के सम्बन्ध में बैठक की. जिसमें उपाध्यक्ष अर्चना पंवार ने कमला नगर की घटना पर संज्ञान लिया. क्योंकि, 17 मई 2023 को सफाई कर्मचारी श्रीचन्द्र की सीवर की सफाई में मृत्यु हो गई थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करने और 10 लाख की आंशिक सहायता राशि प्रदान न करने पर नगर निगम के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. कहा कि, तत्काल श्रीचन्द्र के परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के निर्देश दिए हैं.

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अर्चना पंवार ने कहा कि, सीवर के टैंक खुलते ही एमएस एक्ट लागू हो जाता है. ऐसे में हादसे के शिकार हुए कर्मचारी या उसके परिवार को तत्काल आर्थिक मुआवजा दिया जाए. उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि, सफाई कर्मचारियों का वेतन 01 से 07 तारीख के बीच में दिया जाए. सफाई कर्मचारियों को रेन कोट, आई कार्ड में बल्ड ग्रुड का पता करने के साथ ही पीएफ खाता की पासबुक और उनके स्वास्थ्य की जांच ससमय कराने के निर्देश दिए.

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अर्चना पंवार ने नगर निगम अधिकारियों से कहा कि, महिला व पुरूष सफाई कर्मचारियों के लिये चेंजिंग रूम, कालोनी, सामूहिक बीमा व सामुदायिक भवन बनवाए जाएं. इसके साथ ही नगर निगम व नगर पंचायत में भी यह व्यवस्था की जाए. मृतक आश्रित सफाई कर्मचारियों के सभी फंड समय से उपलब्ध कराएं जाएं. इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अर्चना पंवार ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं. पांच लोगों की टीम बनाकर 50 हजार का अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाए. जनकल्याणकारी योजनाओं का कैम्प लगाकर प्रचार प्रसार किया जाए. ताकि, समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले.

डीएम नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, एडीएम सिटी अनूप कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार एवं स्वास्थ्य अधिकारी जेडएसओ व सफाई कर्मचारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- मैनपुरी में एक ही घर में सो रहे पांच लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद भी कर ली आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details