आगरा : जिले के शमसाबाद फतेहाबाद क्षेत्र में सुबह से ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए. कस्बा शमसाबाद स्थित संत श्री आसाराम बापू इंटर कॉलेज के छात्र नासिर खान पुत्र राजू खान ने 12वीं की परीक्षा में जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया. जिले में चौथा स्थान प्राप्त करने की जानकारी जैसे ही नासिर को मिली तो वह काफी उत्साहित हो गया. परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. छात्र का फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया गया.
आगरा: मजदूर के बेटे ने 12वीं की परीक्षा में जिले में पाया चौथा स्थान, बनना चाहता है आईएएस - nasir khan
आगरा के कस्बा शमसाबाद स्थित संत श्री आसाराम बापू इंटर कॉलेज के छात्र नासिर खान पुत्र राजू खान ने 12वीं की परीक्षा में जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया. नासिर का सपना आगे चलकर आईएएस बनना है.
छात्र नासिर ने जिले में हासिल किया चौथा स्थान
कौन हैं नासिर खान
- शमसाबाद क्षेत्र के गढ़ी सक्कन निवासी नासिर खान के पिता राजू खां दिल्ली में कपड़े की फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं.
- परिवार में मां घर पर काम करती हैं. बड़ी बहन सोनम खान ने भी इस साल 12वीं की परीक्षा दी है. छोटी बहन आठवीं कक्षा में पढ़ रही है.
- शनिवार दोपहर नासिर ने अपनी बारहवीं कक्षा का रिजल्ट देखा तो खुशी के साथ झूम उठे.
- नासिर ने आगरा जिले में चौथा स्थान हासिल किया.
- नासिर ने बातचीत में बताया कि छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए. पढ़ाई में शिक्षकों ने तथा परिजन ने काफी साथ दिया है. हर छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए टाइम टेबल बना कर पढ़ाई करनी चाहिए.
- कॉलेज के प्रबंधक सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को लगन से पढ़ाई करनी चाहिए. इस अवसर कॉलेज प्रबंधक सुभाष चंद्र शर्मा, पंकज प्रधान, पवन अग्रवाल, कुंज बिहारी अग्रवाल, दिलीप गुप्ता आदि उपस्थित थे.