आगरा: जिले में जैन समाज के संत से अभद्रता का मामला सामने आया है. प्रवास यात्रा के दौरान जैन समाज के राष्ट्र संत सुधा सागर से एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा अभद्रता की. आरोपी के विरुद्ध थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद से जैन समाज आक्रोशित हैं.
बता दें कि आगरा के छीपीटोला जैन मंदिर में जैन मुनि सुधा सागर महाराज की प्रवास यात्रा थी. संत सुधा सागर अपने भक्तों के साथ मंदिर पहुंचे थे. तभी एक युवक ने अभद्रता करना शुरू कर दिया. प्रवास यात्रियों के साथ गाली-गलौच की, जिसे रोकने का प्रयास किया गया. इस पर आरोपी देख लेने की धमकी देकर भाग गया. आरोपी की पहचान आसिफ पुत्र निसार निवासी आदर्श नगर के रूप में हुई. संत के साथ अभद्रता करने पर शहर के जैन धर्म अनुयायियों में आक्रोश व्याप्त हैं. जैन समाज के प्रवेश जैन ने आरोपी के विरुद्ध थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है.