आगरा:ताजनगरी में मुस्लिम महिलाओं को जैसे ही तीन तलाक बिल के पास होने की जानकारी हुई तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी. महिलाओं ने सड़कों पर निकलकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी. उनका कहना था कि अब तक सिर्फ महिलाएं परेशान होती थीं पर अब गलत करने पर पुरुषों को भी परेशान होना पड़ेगा.
ट्रिपल तलाक बिल पास होने के बाद मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर, पीएम को दिया धन्यवाद - आगरा खबर
उत्तर प्रदेश के आगरा में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक बिल के पास होने के बाद खुशी जाहिर की. महिलाओं का कहना हैं कि सिर्फ महिलाएं परेशान होती थी, लेकिन अब पुरुषों को भी सामना करना पड़ेगा.
ट्रिपल तलाक बिल पास होने के बाद मुस्लिम महिलाओं ने जाहिर की खुशी
पास हुआ ट्रिपल तलाक बिल-
- मंगलवार को संसद में तीन तलाक का विधेयक पास हुआ.
- इससे मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गयी.
- इससे खुश मुस्लिम महिलाओं ने मिठाइयां बांटी.
- महिलाएं देश के पीएम को धन्यवाद देते नहीं थक रही हैं.
- कल तक उन्हें तीन बार तलाक बोलकर परेशान होने के लिए छोड़ दिया जाता था.
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के अश्फाक्सीफी ने पीएम नरेंद्र मोदी और अल्पसंख्यक आयोग के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को धन्यवाद दिया. उन्होंने इस विधेयक के पास होना ही सबका साथ सबका विकास बताया.