आगराःजिले के ताजगंज में बुधवार को दो पक्ष में खूनी संघर्ष हो गया. मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट और पथराव भी हुए. इस पथराव और मारपीट में वॉटर प्लांट संचालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और बच्चे समेत 2 लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची ताजगंज थाना पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी पक्ष घर पर ताले लगाकर फरार है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि एमपीपुरा गुम्मट के रहने वाले राजन सिंह का (45) का आरओ प्लांट है. राजन का बेटा प्रांश बुधवार रात छत पर घूमने के लिए गया था. इस दौरान पड़ोसी प्रहलाद के परिजन से उसका विवाद हो गया. दोनों के बीच गाली-गलौज हुआ. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी प्रहलाद सिंह और उसके परिजनों ने घर में घुसकर प्रशांत के साथ मारपीट की और घर पर पथराव भी किया. इसके बाद वॉटर प्लांट के पास मौजूद राजन पर भी पत्थर बरसाए. इस हमले में घायल राजन सिंह की मौत हो गई. वहीं, राजन सिंह का बेटा प्रशांत और उसकी पत्नी सविता घायल हो गए हैं.