उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाने में BJP कार्यकर्ता की पिटाई के बाद भड़के भाजपाई, मुंशी के निलंबन के आश्वासन के बाद हुए शांत

आगरा के थाना जगदीशपुरा के मुंशी ने बीजेपी नेता के साथ अभद्रता कर दी. बीजेपी नेता क्षेत्रीय झगड़े में समझौता कराने थाने पहुंचे थे. लेकिन थाने में तैनात मुंशी ने बीजेपी नेता से मारपीट कर दी.

BJP कार्यकर्ता की पिटाई के बाद भड़के भाजपाई

By

Published : Jan 7, 2022, 3:57 PM IST

आगराः जिले के जगदीशपुरा थाना के मुंशी ने बीजेपी नेता के साथ अभद्रता की. बीजेपी नेता एक झगड़े में मध्यस्थता कराने आये हुए थे. इसी बीच थाने में तैनात मुंशी ने बीजेपी नेता से मारपीट कर दी. जिसके बाद विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल (MLA Purushottam Khandelwal) ने थाने का घेराव कर नारजगी व्यक्त की है.

आगरा का थाना जगदीशपुरा एक बार फिर विवादों में घिर गया है. मामला बीजेपी नेता की पिटाई से जुड़ा है. मारपीट का आरोप थाने के एक मुंशी पर लगा है. जिसने बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल को कमरे में बंद कर मारपीट की. जिसके बाद बीजेपी नेता की पिटाई की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल मौके पर पहुंच गए. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के निलंबन के आश्वासन के बाद बीजेपी कार्यकर्ता वहां से हटे.

आपको बता दें कि बोदला निवासी बीजेपी कार्यकर्ता मनीष अग्रवाल दो पक्षों में सुलह कराने थाने गए थे. आरोप है कि पुलिस ने एक को छोड़ दिया और दूसरे से रुपये ले लिए. जिसका उन्होंने विरोध किया. पुलिस को बीजेपी कार्यकर्ता ने अपना परिचय दिया. इसके बावजूद मुंशी अमित ने उनको बुरी तरह से पीट दिया. बीजेपी कार्यकर्ता ने इसकी जानकारी अपने जनप्रतिनिधियों को दी. जानकारी मिलते ही विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने थाने का घेराव कर हंगामा शुरु कर दिया. विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद आरोपी मुंशी के निलंबन का आश्वासन देने के बाद कार्यकर्ताओं को शांत किया और वहां से वापस लौट गए.

इसे भी पढ़ें- महिला डॉक्टरों से ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, जानें कैसे फंसाता था अपने जाल में..

इस घटना ने विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल का पारा चढ़ गया. उनका कहना था कि हमारी ही सरकार में हमारे कार्यकर्ताओं को पिटेंगे, तो कैसे बर्दाश्त किया जाएगा. मैने एसएसपी से बात की है, आरोपी मुंशी को निलंबित करने का आश्वासन एसएसपी ने दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details