उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दरोगा भर्ती परीक्षा : मास्क में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर मुन्नाभाई ने बनाई थी नकल की हाईटेक योजना

दरोगा भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले शातिरों को आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार. मास्क में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से अभ्यर्थी को उत्तर देने के लिए केंद्र के बाहर खड़ा था युवक. गूगल की मदद से सारे प्रश्नों के उत्तर देने वाला था शातिर.

Uttar pradesh police
Uttar pradesh police

By

Published : Nov 24, 2021, 8:06 PM IST

आगरा :उत्तर प्रदेश के आगरा थाना एत्माद्दौला पुलिस ने दरोगा भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले शातिरों को जेल भेज दिया है. इसमें एक अभ्यर्थी मास्क में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर लाया था.

इस डिवाइस की मदद से लैपटॉप के माध्यम से एक युवक उत्तर देने के लिए केंद्र के बाहर खड़ा था. उसको भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दो युवक ताजगंज क्षेत्र से भी पकड़े गए हैं जो दूसरे के प्रवेश पत्र पर पहचान छिपाकर परीक्षा देने की फिराक में थे.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की ओर से एनएसईआईटी कंपनी उपनिरीक्षक परीक्षा को संपन्न करा रही है. एत्माद्दौला स्थित कालिंद्री इंफोटेक में परीक्षा आयोजित की गई थी.

मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रवेश कराते समय चेकिंग के दौरान परीक्षार्थी नरेंद्र कुमार को पकड़ा गया तो उसके मुंह पर काला मास्क लगा हुआ था. चेक करने पर उस मास्क के अंदर से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई जिसमें बैटरी लगी हुई थी. इसके साथ एक माइक्रोफोन कान में फिट था.

यह भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव-2022 : 30 नवंबर को अखिलेश के गढ़ में गरजेंगे जेपी नड्डा, BJP के लिए बेहद अहम है ये सीट


पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हाथरस निवासी नरेंद्र कुमार बताया. जांच में पाया गया कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एक सिम से कनेक्ट थी. इसमें से वह परीक्षा कक्ष में परीक्षा के दौरान सारे प्रश्न बोल बोलकर पूछने की जुगाड़ में था. उसके मामा का लड़का राहुल कुमार परीक्षा केंद्र के बाहर ही बैठा हुआ था.

यह डिवाइस राहुल के मोबाइल नंबर से कनेक्ट थी. राहुल अपना लैपटॉप और मोबाइल लेकर खड़ा था. वह गूगल की मदद से सारे प्रश्नों के उत्तर देने वाला था लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, मास्क, माइक्रोफोन, प्रवेश पत्र और आधार कार्ड बरामद किया है.

शमसाबाद रजराई स्थित जीबी इंफोटेक में भी एसएससी जीडी की सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान मौके से 2 'मुन्नाभाई' को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम युधिष्ठिर ओर दीपक कुमार हैं. दोनों लोग दूसरे फर्जी प्रवेश पत्र के जरिए परीक्षा देने आए थे. पुलिस ने दोनों के पास से फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किए है. दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details