आगराःनगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. सोमवार देर शाम तक भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और आप के घोषित प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन किया. वहीं, जिले के 5 क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां सभासदों का निर्विरोध चुना जाएगा. आगरा नगर निगम, बाह और एत्मादपुर नगर पालिका के 5 वार्ड में एकल नामांकन हुआ है. मंगलवार यानी आज इन नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्र में भरी गई जानकारी अगर सही पाई गई, तो इन 5 वार्ड से उम्मीदवारों का निर्विरोध पार्षद चुनाना तय है. एकल नामांकन करने वाले 5 पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव से पहले ही बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है.
3 बार जीते, अब निर्विरोध पार्षद बनना तयःआगरा नगर निगम में वार्ड 94 के लिए भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल ने पर्चा भरा है. उनके सामने किसी भी दल और निर्दलीय प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा है, जिससे अब प्रदीप अग्रवाल का निर्विरोध पार्षद चुना जाना लगभग तय है. प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि मैं पहली बार भाजपा से सन 2006 में पार्षद बना. इसके बाद सन 2012 में चुनाव जीताकर उसी वार्ड से पार्षद बना. फिर, सन 2017 में भाजपा की टिकट पर वार्ड 94 से ही पार्षद बना. इस बारे किसी ने मेरे सामने वार्ड में नामांकन नहीं किया है. जनता की सेवा से राजनीति में आया था. पहले 3 बार जनता ने चुनाव जिताया. उनकी आशा पर खरा उतरा. खूब वार्ड में विकास कार्य कराए. अब निर्विरोध चुने जाने से मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है.