उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में मतदान कर्मी और मतदाता के सेहत का भी रखा जाएगा ध्यान, पोलिंग बूध पर होगी ये व्यवस्था

नगर निकाय चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. गर्मी के प्रकोप और कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल किट तैयार की है. यह मतदान कर्मी और मतदाताओं के प्राथमिक उपचार के लिए बनायी गयी है.

municipal elections 2023
municipal elections 2023

By

Published : Apr 27, 2023, 6:51 AM IST

नगर निकाय चुनाव में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी की जानकारी देते एसीएमओ डॉ. सुखेश गुप्ता

आगराःयूपी निकाय चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 4 मई को होना है. इस बीच यूपी में गर्मी अभी से तेवर दिखा रही है. कोरोना संक्रमण भी तेजी से पांव पसार रहा है. ऐसे में मतदान कर्मचारी और मतदाता दोनों की सेहत को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सर्तक है. विभाग की ओर से एक विशेष मेडिकल किट तैयार की गई हैं. इसमें मास्क और सैनिटाइजर के साथ ही विटामिन, एंटीबायोटिक और पैरासिटामोल की टैबलेट रखी गई है. इसके अलावा इसमें गर्मी या लू लगने पर दिए जाने वाला ओआरएस भी शामिल है.

बता दें कि, निकाय चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर आगरा में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मतदान के दिन मतदान केंद्र पर आशा कार्यकर्ता और आशा बहुओं की भी ड्यूटी लगेगी. वो मतदाताओं को कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराएंगी. किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी में मतदान कर्मचारी और मतदाताओं की मदद भी करेंगी. सीएमओ डॉ. अरुण ने बताया कि मतदान कर्मियों की कोरोना की जांच भी कराई जा रही है. जिस भी कर्मचारी में कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं. उनकी जांच के साथ ही कोरोना का उपचार किया जा रहा है. इससे कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दूसरे लोगों को रोका जा सके.

2000 मेडिकल किट की गई तैयारःएसीएमओ डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ ही एक विशेष मेडिकल किट दी जा रही है. जिला प्रशासन ने 1700 मेडिकल किट मांगी थी. हमने दो हजार मेडिकल किट तैयार करके जिला प्रशासन को दी हैं. यह मेडिकल किट हर पोलिंग बूथ के साथ ही अधिकारियों की गाड़ी में मौजूद रहेगी. इससे किसी भी पोलिंग पार्टी के कर्मचारी की तबियत खराब होती है तो उसे प्राथमिक उपचार दिया जा सके. वहीं, मतदान के दिन मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाता की तबियत खराब होने पर उन्हें भी मेडिकल किट से दवा दी जाए सकेगी.

किट में विटामिन और एंटीबायोटिक की टैबलेटःएसीएमओ डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि मेडिकल किट में विटामिन सी, विटामिन डी, जिंक, एंटी बॉयोटिक टैबलेट, पैरासिटामोल टैबलेट के साथ ही ओआरएस घोल का पैकेट है. क्योंकि, गर्मी, जुकाम, खांसी और बुखार होने पर तत्काल उन्हें दवा दी जा सके. गर्मी और कोरोना को लेकर विभाग ने इस मेडिकल किट में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी के महामंत्री ने बागियों को चेताया, रूठे हुए नेता मान जाएं और बीजेपी के साथ खड़े हों

ABOUT THE AUTHOR

...view details