आगराः मुंबई में एक नौकर ने मालिक के घर से 65 लाख के हीरे-सोने के गहने चोरी किए. नौकर ने उन कीमती गहनों को आगरा के शाहगंज निवासी एक ज्वैलर्स को बेच दिया. मुंबई पुलिस ने रविवार आरोपी नौकर को लेकर शाहगंज पहुंची, जिसकी निशानदेही पर मुंबई पुलिस ने ज्वैलर्स सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुंबई में दर्ज एफआईआर के अनुसार मुंबई के दादर थाना क्षेत्र निवासी विष्णु गुप्ता का परिवार दो दिन के लिए पारिवारिक शादी के लिए सिलीगुड़ी(पश्चिम बंगाल) गया था. इस दौरान घर की जिम्मेदारी नौकर हंसपुरी गोस्वामी को सौंप दी. नौकर बीते 5 सालों से नौकरी पर तैनात था. उसने सभी का विश्वास जीत लिया. मालिक विष्णु गुप्ता के परिवार सहित शादी में जाने के बाद नौकर हंसपुरी गोस्वामी ने घर में रखे 65 लाख करीब के हीरे-सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया.
कीमती ज्वैलरी लेकर आरोपी नौकर फरार हो गया. मालिक विष्णु गुप्ता जब घर वापस लौटे तो चोरी की वारदात को देखकर उन्होंने आरोपी नौकर हंसपुरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी. नौकर गुजरात के राजकोट का रहने वाला था. मुंबई पुलिस ने हंसपुरी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चोरी का माल आगरा में ज्वैलर्स को बेचा है.