आगराः एत्मादपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहन, आहरन, चावली पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बाल विकास सेवा के अपर वित्त निदेशक दिलीप कुमार अग्रवाल और प्रधान पति बरहन विजय सिंह बघेल द्वारा फीता काट कर किया गया. मेले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने मेले में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.
वहीं बाल विकास विभाग द्वारा एक भव्य प्रदर्शिनी का भी आयोजन किया गया. इसमें पोषाहार से निर्मित विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया. एत्मादपुर क्षेत्र के बरहन, आहरन एवं चावली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 638 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवा लाभ उठाया.
- एत्मादपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.
- अपर बाल स्वास्थय निदेशक और प्रधान पति ने मेले का शुभारंभ किया.
- अपर स्वास्थ्य निदेशक ने आरोग्य मेले में मरीजों का हाल चाल लिया.
- इस मेलें में 638 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया.
- मेले के जरिए क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया.