आगरा:फतेहपुर सीकरी के सांसद राज कुमार चाहर (mp raj kumar chahar) जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(community health center) बाह पहुंचे. यहां उन्होंने टीकाकरण का जायजा लिया. इस दौरान डेढ़ साल से बंद पड़ी मोर्चरी के लिए उन्होंने 5 लाख रुपये दिए. इस दौरान उन्होंने पोस्टमार्टम जल्द चालू करवाने एवं कर्मचारियों की तैनाती के लिए आश्वासन दिया है.
डेढ साल से बंद पडी मोर्चरी में जल्द शुरु होगें पोस्टमार्टम, सांसद ने दिए 5 लाख - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
आगरा जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(community health center) बाह पर चल रहे टीकाकरण का जायजा लेने सांसद राज कुमार चाहर (mp raj kumar chahar) पहुंचे. इस दोरान उन्होंने बंद पड़ी मोर्चरी के लिए 5 लाख रुपये दिए.
दिए पांच लाख रुपये
शुक्रवार को फतेहपुर सीकरी के सांसद राज कुमार चाहर ने बाह सीएचसी में टीकाकरण का जायजा लिया. उन्होंने ओपीडी को लेकर भी मरीज, तीमारदार और डाक्टरों से जानकारी ली. साथ ही सीएचसी में बनी बंद पडी मोर्चरी को भी देखा. पूछे जाने पर अधीक्षक डॉ जितेन्द्र वर्मा ने मोर्चरी में पोस्टमार्टम शुरु कराने के लिए मरम्मत, सफाई, रंगाई, उपकरण आदि की जरूरत के अलावा स्वीपर की नियुक्ति की समस्या बताई. जिस पर सांसद ने अपनी निधि से 5 लाख रुपये देकर संसाधन जुटाने के निर्देश दियेय उन्होंने डीएम से मिलकर स्वीपर की नियुक्ति कराये जाने का भरोसा भी दिलाया. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चौधरी कृष्णपाल सिंह, चेयरमैन सुनील, एसडीएम बाह अब्दुल बासित सहित क्षेत्र कर्मचारी आदि मौजूद रहे.