आगरा : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते शनिवार को आगरा (उत्तर प्रदेश) की सीमा सील कर दी गई है. जिले के पिनाहट घाट पर बने पेंटून पुल पर मुरैना की एसएसटी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. सुरक्षा के चलते पेंटून पुल के बीच चंबल की धार में स्लीपर हटा दिए और पेंटून पुल पर केंद्रीय फोर्स और एसएसटी के जवान मुस्तैद कर दिए गए हैं.
- मध्य प्रदेश के मुरैना सहित अन्य जिलों में रविवार को मतदान होना है. इसके चलते मध्य प्रदेश और यूपी की सीमा को सील कर दिया गया है.
- शनिवार दोपहर के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई. इसके बाद शनिवार दोपहर मुरैना एसएसटी के प्रभारी शिवराम सिंह पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पिनाहट घाट पहुंचे.
- एसएसटी के प्रभारी ने पेंटून पुल के स्लीपर उठाकर के सीमा को सील कर दिया.
- सुरक्षा की दृष्टि से दोनों प्रदेशों के बीच आवागमन बंद कर दिया गया है.
- रविवार को शाम 6 बजे जैसे ही मतदान समाप्त हो जाएगा उसके बाद पुल से आवागमन शुरू होगा.