उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस कारण से मध्य प्रदेश और यूपी की सीमा को किया गया सील - आगरा न्यूज

मध्य प्रदेश के मुरैना सहित अन्य जिलों में रविवार को मतदान होना है. इसके चलते मध्य प्रदेश और यूपी की सीमा को सील कर दिया गया है. रविवार को शाम 6 बजे जैसे ही मतदान समाप्त हो जाएगा उसके बाद पुल से आवागमन शुरू होगा.

मध्य प्रदेश और यूपी की सीमा को सील किया गया.

By

Published : May 12, 2019, 5:43 AM IST

आगरा : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते शनिवार को आगरा (उत्तर प्रदेश) की सीमा सील कर दी गई है. जिले के पिनाहट घाट पर बने पेंटून पुल पर मुरैना की एसएसटी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. सुरक्षा के चलते पेंटून पुल के बीच चंबल की धार में स्लीपर हटा दिए और पेंटून पुल पर केंद्रीय फोर्स और एसएसटी के जवान मुस्तैद कर दिए गए हैं.

जानकारी देते एसएसटी प्रभारी शिवराम सिंह.
  • मध्य प्रदेश के मुरैना सहित अन्य जिलों में रविवार को मतदान होना है. इसके चलते मध्य प्रदेश और यूपी की सीमा को सील कर दिया गया है.
  • शनिवार दोपहर के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई. इसके बाद शनिवार दोपहर मुरैना एसएसटी के प्रभारी शिवराम सिंह पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पिनाहट घाट पहुंचे.
  • एसएसटी के प्रभारी ने पेंटून पुल के स्लीपर उठाकर के सीमा को सील कर दिया.
  • सुरक्षा की दृष्टि से दोनों प्रदेशों के बीच आवागमन बंद कर दिया गया है.
  • रविवार को शाम 6 बजे जैसे ही मतदान समाप्त हो जाएगा उसके बाद पुल से आवागमन शुरू होगा.

इलेक्शन कमीशन और शासन के निर्देश पर सुरक्षा के मद्देनजर पेंटून पुल पर आवागमन बंद किया गया है. क्योंकि रविवार को मुरैना और एमपी के अन्य जिलों में लोकसभा चुनाव का मतदान होना है. रविवार शाम 6 बजे के बाद पेंटून के पुल से आवागमन शुरू हो जाएगा और यहां पर तब तक अर्धसैनिक बल मुस्तैद रहेंगे.
शिवराम सिंह, एसएसटी प्रभारी, मुरैना

ABOUT THE AUTHOR

...view details